सासाराम सदर. शहर के रेलवे स्टेशन पर सोमवार को आरपीएफ व सुराजे संस्था ने बाल तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाया. यहां तस्करी के लिए ले जाये जा रहे चार नाबालिग को मुक्त करा लिया. इसकी जानकारी देते हुए आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार चौधरी, आरक्षी सौरभ कुमार, पंकज कुमार सिंह व सुराजे संस्था के अनिल कुमार सिंह, चंचला देवी, संगीता देवी द्वारा तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत प्लेटफाॅर्म संख्या- दो पर रुकी गाड़ी संख्या 12987 अप (सियालदह अजमेर एक्सप्रेस) के सामान्य कोच की जांच की गयी. इसमें चार नाबालिग बच्चे डरे सहमे अवस्था में दिखायी दिया. इसके बाद सभी नाबालिग बच्चों को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम पर लाकर उचित काउंसेलिंग की गयी, तो बच्चों द्वारा बताया गया कि सभी जहानाबाद के है, जो अपने घर से बिना जानकारी दिये काम करने के लिए जयपुर जा रहे थे. नाबालिगों से पूछताछ करने के बाद चाइल्ड लाइन को दिया गया. यहां उनके पहुंचने पर बाल कल्याण समिति को सुपुर्द करने के लिए चारों नाबालिग बच्चों को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया गया. …..आरपीएफ व सुराजे संस्था ने स्टेशन पर की संयुक्त कार्रवाई
संबंधित खबर
और खबरें