शिविर में लोगों ने रखी स्कूल निर्माण की मांग, अफसर भी सुन सन्न फोटो-14- शिविर में शामिल लोग. प्रतिनिधि, शिवसागर प्रखंड के रोझइ गांव में लगे डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान शिविर ने विकास की असल हकीकत सामने ला दी. सरकार की 22 योजनाओं के लाभ देने को लेकर कैंप तो लगा, लेकिन गांव के लोगों ने सबसे बड़ी जरूरत स्कूल भवन की बतायी. ग्रामीणों ने बताया कि अब भी बच्चों को पढ़ाई के लिए कोसों दूर जाना पड़ता है, क्योंकि गांव में स्कूल तो है, पर भवन नहीं. कभी शिक्षा का हब रहा यह गांव अब खंडहर में तब्दील हो चुके स्कूल भवन के कारण खुद को ठगा महसूस कर रहा है. दलित बाहुल्य इस गांव में पढ़ाई की ललक तो है, लेकिन सुविधाएं नहीं हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पहले आसपास के आधा दर्जन गांवों से सैकड़ों छात्र-छात्राएं यहां पढ़ने आते थे. लेकिन अब हालत ये हो गई है कि बच्चे खुले में या दूसरे गांव में जाकर पढ़ने को मजबूर हैं. लोगों ने बताया कि कई बार अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों व मंत्रियों तक गुहार लगायी गयी, लेकिन कोई असर नहीं पड़ा. यहां तक कि गांववालों ने वोट बहिष्कार तक कर दिया, फिर भी अब तक स्कूल भवन का निर्माण नहीं हो पाया है. इससे नाराज ग्रामीणों ने एक बार फिर सरकार के प्रति नाराजगी जतायी और स्कूल निर्माण की मांग दोहरायी. शिविर में आईं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अनामिका कुमारी को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा. समस्याएं सुनकर अफसर भी सन्न रह गये. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि अब की बार भी उनकी मांग नहीं मानी गयी, तो वे फिर से चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें