हाइवा के चकमा देनेे से बाइक से टकरा स्कूटी सवार की मौत

Sasaram news. थाना क्षेत्र के मौना मदरसा के समीप तेज रफ्तार में मौना बाजार की तरफ से आ रहे बालू लदे हाइवा की टक्कर से बाइक और स्कूटी की आपस में जोरदार टक्कर हो गयी.

By ANURAG SHARAN | June 11, 2025 6:06 PM
feature

मौना मदरसा के समीप हुआ हादसा, ग्रामीणों ने जाम की सड़क

फोटो -11- सड़क जाम किये ग्रामीण.

थाना क्षेत्र के मौना मदरसा के समीप तेज रफ्तार में मौना बाजार की तरफ से आ रहे बालू लदे हाइवा की टक्कर से बाइक और स्कूटी की आपस में जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. उसकी पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी राम दारोगा तिवारी के 22 वर्षीय पुत्र दीपक तिवारी उर्फ दीपू के रूप में की गयी. इस हादसे से घर का इकलौता चिराग बुझ गया. दीपक अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था. वहीं, स्कूटी पर सवार दीपक का 10 वर्षीय भगिना था, जो पूरी तरह सुरक्षित है. वहीं, बाइक चालक नासरीगंज थाना क्षेत्र के पडुरी गांव निवासी लक्ष्मण साह का लगभग 28 वर्षीय पुत्र टिंसु कुमार बताया जाता है. उसका पैर टूट गया है. उसे बनारस रेफर किया गया है, जो फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

पकड़ी गांव में शव पहुंचते ही पसरा मातम

मौसी को पीपरडीह पहुंचाकर अपने गांव पकड़ी जाने के दौरान पकड़ी निवासी लगभग 22 वर्षीय दीपक की इलाज के क्रम में हुई मौत के बाद दोपहर में उसका शव गांव में पहुंचा. गांव में शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतक की मां, पिता और पत्नी बार-बार बेहोश हो रहे थे. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इस कारुणिक दृश्य को देख उपस्थित लोगों की आंखें भी नम हो गयीं.

पांच दिन पूर्व दीपक की खुशी से हुई थी शादी

फोटो -11ए- रोते-बिलखते परिजन.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version