मौना मदरसा के समीप हुआ हादसा, ग्रामीणों ने जाम की सड़क
फोटो -11- सड़क जाम किये ग्रामीण.
थाना क्षेत्र के मौना मदरसा के समीप तेज रफ्तार में मौना बाजार की तरफ से आ रहे बालू लदे हाइवा की टक्कर से बाइक और स्कूटी की आपस में जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. उसकी पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी राम दारोगा तिवारी के 22 वर्षीय पुत्र दीपक तिवारी उर्फ दीपू के रूप में की गयी. इस हादसे से घर का इकलौता चिराग बुझ गया. दीपक अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था. वहीं, स्कूटी पर सवार दीपक का 10 वर्षीय भगिना था, जो पूरी तरह सुरक्षित है. वहीं, बाइक चालक नासरीगंज थाना क्षेत्र के पडुरी गांव निवासी लक्ष्मण साह का लगभग 28 वर्षीय पुत्र टिंसु कुमार बताया जाता है. उसका पैर टूट गया है. उसे बनारस रेफर किया गया है, जो फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
पकड़ी गांव में शव पहुंचते ही पसरा मातम
मौसी को पीपरडीह पहुंचाकर अपने गांव पकड़ी जाने के दौरान पकड़ी निवासी लगभग 22 वर्षीय दीपक की इलाज के क्रम में हुई मौत के बाद दोपहर में उसका शव गांव में पहुंचा. गांव में शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतक की मां, पिता और पत्नी बार-बार बेहोश हो रहे थे. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इस कारुणिक दृश्य को देख उपस्थित लोगों की आंखें भी नम हो गयीं.पांच दिन पूर्व दीपक की खुशी से हुई थी शादी
फोटो -11ए- रोते-बिलखते परिजन.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू