सासाराम ऑफिस. बिहार पुलिस में सिपाही पद पर बहाली के लिए रविवार को जिले के 29 केंद्रों पर लिखित परीक्षा हुई. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत 19,838 पदों पर बहाली को लेकर हुई परीक्षा को ले अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर सुबह से ही पहुंचने लगे थे. लेकिन, रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गयी. प्रवेश से पूर्व अभ्यर्थियों की सघन तलाशी ली गयी. अभ्यर्थियों के एडमिट व आइडी कार्ड से मिलान के बाद ही केंद्र में प्रवेश दिया गया. परीक्षा दोपहर 12 से शुरू हुई, जो दोपहर 2 बजे तक चली. परीक्षा देकर लौट रहे अभ्यर्थी सोनू, ब्रीज राज, हरी कृष्ण, शालू, निकिता, श्याम, मो जीशान, राकेश, रोशन, रवि आदि ने बताया कि परीक्षा ठीक ही गयी है. जैसी उम्मीद थी, उसी प्रकार का पेपर आया था. हर परीक्षा को कठिन ही बनाया जाता है, तो यह भी थोड़ा कठिन ही था. लेकिन ठीक गया है. अब रिजल्ट आने पर ही सही पता लग पाया गया कि सफल होते हैं या नहीं. परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई. जिले के 29 परीक्षा केंद्रों पर कुल 12043 अभ्यर्थियों में से 9147 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए व 2896 अभ्यर्थी विभिन्न कारणों से परीक्षा में शामिल नहीं हुए. विभाग से जारी पत्र के अनुसार जहां सासाराम क्षेत्र के परीक्षा केंद्र श्री शंकर उच्च माध्यमिक स्कूल तकिया पर 462 में से 357 उपस्थित व 105 अनुपस्थित, शेरशाह सूरी इंटर स्कूल अड्डा रोड पर 426 में से 323 उपस्थित व 103 अनुपस्थित, रमा जैन बालिका प्लस टू उच्च स्कूल धर्मशाला रोड पर 443 में से 331 उपस्थित व 112 अनुपस्थित, डीएवी पब्लिक स्कूल हंसराज नगर पर 1064 में से 807 उपस्थित व 257 अनुपस्थित, संत पॉल स्कूल सिविल लाइन पर 370 में से 275 उपस्थित व 95 अनुपस्थित, प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल पर 426 में से 347 उपस्थित व 79 अनुपस्थित, जीएस रेजिडेंशियल स्कूल मलवार रोड पर 302 में से 219 उपस्थित व 83 अनुपस्थित, ऑक्सफोर्ड कॉन्वेंट स्कूल बैजला पर 266 में से 207 उपस्थित व 59 अनुपस्थित, संत अन्ना उच्च स्कूल बुढ़न रोड पर 408 में से 309 उपस्थित व 99 अनुपस्थित, शेरशाह कॉलेज कैनाल रोड पर 603 में से 447 उपस्थित व 156 अनुपस्थित रहे. एसपी जैन कॉलेज पर 443 में से 342 उपस्थित व 101 अनुपस्थित, रोहतास महिला कॉलेज कालीस्थान पर 333 में से 262 उपस्थित व 71 अनुपस्थित, राजेंद्र स्कूल गौरक्षणी पर 148 में से 117 उपस्थित व 31 अनुपस्थित, एबीआर फाउंडेशन स्कूल शांतिनगर नेकरा पर 370 में से 281 उपस्थित व 89 अनुपस्थित, बाल विकास स्कूल रोजा रोड पर 370 में से 276 उपस्थित व 94 अनुपस्थित, श्री शंकर कॉलेज तकिया पर 370 में से 277 उपस्थित व 93 अनुपस्थित, उच्च स्कूल चौखंडीपथ पर 249 में से 188 उपस्थित व 61 अनुपस्थित, उच्च माध्यमिक स्कूल बेलाढ़ी पर 213 में से 165 उपस्थित व 48 अनुपस्थित, बुद्धा मिशन स्कूल जगदेव पथ नूरनगंज पर 370 में से 293 उपस्थित 77 अनुपस्थित, स्कॉटिश सेंट्रल स्कूल पर 296 में से 22 उपस्थित व 74 अनुपस्थित, उच्च माध्यमिक स्कूल रामेश्वरगंज केंद्र पर 443 में से 344 उपस्थित व 99 अनुपस्थित रहे. डिहरी ऑन सोन क्षेत्र के परीक्षा केंद्र राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक स्कूल डिलियां पर 373 में से 270 उपस्थित व 103 अनुपस्थित, रमा रानी जैन बालिका उच्च स्कूल पर 473 में से 348 उपस्थित व 125 अनुपस्थित, उच्च स्कूल डिहरी ऑन सोन पर 390 में से 305 उपस्थित व 85 अनुपस्थित, उच्च माध्यमिक स्कूल डालमियानगर पर 585 में से 423 उपस्थित व 162 अनुपस्थित, डीएवी पब्लिक स्कूल भड़कूड़िया पटना रोड पर 443 में 349 उपस्थित व 94 अनुपस्थित, डीएवी पब्लिक स्कूल कटार पर 480 में से 346 उपस्थित व 134 अनुपस्थित, जवाहरलाल नेहरू कॉलेज पर 591 में से 458 उपस्थित व 133 अनुपस्थित, महिला कॉलेज डालमियानगर पर 333 में से 259 उपस्थित व 74 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें