चोरकप गांव में चौकीदार के बेटे की गोली मार कर हत्या

Sasaram news. चंदनपुरा ओपी अंतर्गत चोरकप गांव में रविवार की आधी रात के बाद दो बजे अपराधियों ने चौकीदार अवधेश पासवान के बड़े बेटे अभिनंदन कुमार (30) की गोली मार कर हत्या कर दी.

By ANURAG SHARAN | May 5, 2025 6:30 PM
an image

रिश्तेदार के तिलक से लौटकर अपने दरवाजे पर सोया था अभिनंदन सोमवार को छोटे भाई का आने वाला था तिलक, खुशियां मातम में बदलीं फोटो-12-घटना के बाद रोती-बिलखतीं घर की महिलाएं. प्रतिनिधि, तिलौथ (रोहतास) चंदनपुरा ओपी अंतर्गत चोरकप गांव में रविवार की आधी रात के बाद दो बजे अपराधियों ने चौकीदार अवधेश पासवान के बड़े बेटे अभिनंदन कुमार (30) की गोली मार कर हत्या कर दी. दरवाजे पर ही सोयी अवस्था में सिर में गोली मार कर घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दो अपराधी चंदनपुरा की तरफ भाग निकले. गोली की आवाज सुन अगल-बगल साथ में सोये लोग जग गये. हल्ला-हंगामा शुरू हो गया. लोगों ने देखा कि अभिनंदन खून से लथपथ छटपटा रहा है. इसके बाद परिजनों ने खून से लथपथ अभिनंदन को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तिलौथू पीएचसी के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की खबर सुन एसपी रौशन कुमार दो बार मौके पहुंचे और छानबीन की. जानकारी के मुताबिक अभिनंदन किसी रिश्तेदार के यहां तिलक चढ़ाने गया था. रविवार की रात 12 बजे वहां से घर आया. घर में भी उसके छोटे भाई अभिमन्यु कुमार का सोमवार को तिलक आने वाला था. पूरी तरह से मांगलिक माहौल था. इसलिए अभिनंदन, कुछ परिजन व रिश्तेदार दरवाजे पर ही सोये हुए थे. उधर, लाइट और डेकोरेशन वाले भी अपना काम करके सो गये थे. साथ में सोये प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात दो बजे एक बाइक पर सवार दो अपराधी आये और सोये लोगों का कंबल हटाकर चेहरा देखा. गहरी नींद में होने के कारण लोगों ने यही सोचा कि कोई अपने ही घर का आदमी है, जो कंबल हटा रहा है. लेकिन, अपराधियों ने अभिनंदन की पहचान कर उसके सिर में गोली मार दी और दोनों अपराधी बाइक पर सवार होकर चंदनपुरा की तरफ भाग निकले.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version