डेहरी. पांच दशक बाद जल्द ही एसपी कार्यालय को अपना नया भवन मिलेगा. रोहतास जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय भवन का जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा. इस संबंध में डीआइजी डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि एसपी कार्यालय परिसर में भवन निर्माण को चयनित स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय की स्थापना 1965 में हुई थी, जिसे साउथ शाहाबाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय के रूप में शुरू किया गया था. पुराने शाहाबाद के दो अनुमंडल सासाराम व भभुआ के अपराध नियंत्रण की जिम्मेदारी यहां तैनात एसपी की थी. उन्होंने कहा कि एसपी कार्यालय के अपराध शाखा, हिंदी शाखा, डी सीबी, जनशिकायत कोषांग, लेखा शाखा, मद्य निषेघ कार्यालय का निरीक्षण किया गया. सभी एसडीपीओ व अंचल पुलिस निरीक्षकों को प्रवेक्षण के लिए लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने और गिरफ्तारी करने का निर्देश भी एसपी को दिया गया है. डीआइजी ने एक सप्ताह में लंबित मामलों व उसमें गिरफ्तार लोग की सूची मांगी है.
संबंधित खबर
और खबरें