मैट्रिक व इंटर की विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा दो मई से

Sasaram news. मैट्रिक विशेष परीक्षा 2025 व मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 के साथ-साथ इंटरमीडिएट विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा आगामी 02 से शुरू होगी

By ANURAG SHARAN | April 29, 2025 6:47 PM
an image

3834 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल, तैयारी पूरीफोटो-उच्च विद्यालय चौखंडी पथ सासाराम.

मैट्रिक विशेष परीक्षा 2025 व मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 के साथ-साथ इंटरमीडिएट विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 आगामी 02 से शुरू होगा, जहां मैट्रिक की विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा आगामी 07 मई 2025 तक चलेगा. वहीं इंटर की परीक्षा 13 मई तक चलेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के शेड्यूल के अनुसार सभी परीक्षाएं दो शिफ्टों में ली जाएंगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5.15 बजे तक चलेगी. दोनों परीक्षाओं में करीब 3834 हजार बच्चे शामिल होंगे. जहां इंटर में 1657 बच्चे परीक्षा देंगे. वहीं मैट्रिक में 2177 परीक्षार्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंटर की परीक्षा तीन केंद्र श्री शंकर उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय तकिया सासाराम, शेरशाह सूरी उच्च माध्यमिक स्कूल अड्डा रोड सासाराम व उच्च विद्यालय चौखंडी पथ सासाराम केंद्र पर होगी. मैट्रिक की परीक्षा पांच केंद्र उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय रामेश्वरगंज सासाराम, संत शिवानंद हाई स्कूल चौक बाजार सासाराम, रमा जैन बालिका उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय धर्मशाला सासाराम, उच्च विद्यालय बेलाढ़ी, व मध्य विद्यालय तकिया पर होगी.

पहली पाली में हिंदी, उर्दू, बंगला व मैथिली का पेपर

मैट्रिक परीक्षा के प्रथम दिन 02 मई को पहली पाली में हिंदी, उर्दू, बंगला, मैथिली व दूसरी पाली में संस्कृत, अरबी, फ़ारसी, भोजपुरी की परीक्षा होगी. इसी तरह 03 मई को पहली पाली में विज्ञान, संगीत व दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान, 05 मई को पहली पाली में गणित, गृह विज्ञान व दूसरी पाली में अंग्रेजी, 07 मई को पहली पाली में ऐच्छिक विषय (ललित कला, नृत्य आदि) व दूसरी पाली में व्यावसायिक विषय (सुरक्षा, कंप्यूटर, मोटर मैकेनिक आदि) की परीक्षा होगी. वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रथम दिन 02 मई को हिंदी, 03 मई को भौतिकी, मनोविज्ञान, कृषि, 05 मई को अंग्रेजी, गणित, बिजनेस स्टडीज, 07 मई को रसायन, भूगोल, अकाउंटेंसी, 08 मई को समाजशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान, 09 मई को गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र, 10 मई व 13 मई कों भाषाएं और व्यावसायिक विषय (ब्यूटी एंड वेलनेस, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि) की परीक्षा होगी. प्रायोगिक परीक्षाएं आगामी 14 मई से 15 मई के बीच आयोजित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version