अंडर 14 व अंडर 16 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं ने लिया हिस्सा फोटो-45- साइकिल खेलकूद में शामिल बच्चे. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस जिले के स्कूलों में खेल की मशाल जल चुकी है. बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी पहल प्रतिभा खेल पहचान योजना मशाल के तहत यह प्रतियोगिता आगामी 27 अप्रैल तक स्कूल स्तर पर होगा. शिक्षा विभाग बिहार, खेल विभाग बिहार व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस मशाल खेल कूद प्रतियोगिता में क्रिकेट, बॉल थ्रो, लॉन्ग जंप, एथलेटिक्स (60/100 मीटर और 600/800 मीटर दौड़), साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल, और वॉलीबॉल आदि की प्रतियोगिताएं हुईं. इसमें अंडर 14 व अंडर 16 आयु वर्ग के बालक व बालिका शामिल हुईं. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि प्रतियोगिता करीब-करीब सभी स्कूलों में शुरू हो गयी है. तेज धूप को देखते हुए प्रतियोगिताओं का आयोजन सुबह में ही कर लिया जा रहा है. विभाग से प्राप्त जानकारी के अुनसार मशाल-2024 प्रतियोगिता पांच स्तरों पर होगी, जिसमें पहला स्तर विद्यालय स्तर है, जो आगामी 27 अप्रैल 2025 तक सभी सरकारी स्कूलों में होगा. इसके बाद संकुल स्तर (सीआरसी) पर होगा, इसमें स्कूल स्तर के विजेता भाग लेंगे. इसके बाद प्रखंड स्तर पर नॉकआउट और इंटर-पूल मैचों का आयोजन होगा. जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी चयनित होंगे. वहीं अंतिम चरण में राज्य स्तर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें