Sasaram News : 130.16 करोड़ से दिनारा के वार्ड आठ व नौ में नाली व गली का होगा निर्माण

वार्ड आठ और नौ में बहुत दिनों के बाद गली और नाली निर्माण के लिए हुए शिलान्यास के बाद लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी है

By PRABHANJAY KUMAR | July 20, 2025 9:28 PM
an image

दिनारा़ 130.16 करोड़ रुपये की लागत से दिनारा के वार्ड आठ और नौ में आरसीसी नाली व पीसीसी गली ढलाई का शिलान्यास रविवार को बक्सर सांसद सुधाकर सिंह, स्थानीय विधायक विजय कुमार मंडल व एमएलसी अशोक कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से किया गया. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड आठ और नौ में बहुत दिनों के बाद गली और नाली निर्माण के लिए हुए शिलान्यास के बाद लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी है. नगर पंचायत भवन में आयोजित शिलान्यास समारोह में स्थानीय विधायक विजय कुमार मंडल ने उपस्थित लोगों के बीच अपने संबोधन में कहा हम प्रयासरत हैं कि दिनारा के हर गली, हर सड़क को पक्कीकरण करा दिया जाये. दिनारा सुंदर व स्वच्छ बन सके. आप हमारा ध्यान आकृष्ट कराइए हम आपकी बात सरकार तक पहुंचा कर कार्य को धरातल पर लाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा दिनारा बाजार में दोनों तरफ नाली का निर्माण फिलहाल होना है, जब ये सारी चीजें बन जायेंगे, तब मैं सड़क के दोनों तरफ लाइट की व्यवस्था कर देंगे. कहा मैं दिनारा का कर्जदार हूं, आप लोगों ने मुझे विधायक बनाया है. इसलिए मैं आप लोगों पर कोई एहसान नहीं कर रहा हूं, ये मेरा कर्तव्य है. बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि दिनारा में एक गर्ल्स स्कूल है, जो कई दिनों से बंद पड़ा है. वह बहुत जल्द हीं चालू हो जायेगा. क्षेत्र के विकास के लिए हमलोग लगातार प्रयास में है, जिससे लोगों की परेशानी दूर हो. कार्यक्रम में एमएलसी अशोक पांडेय ने कहा दिनारा नगर क्षेत्र के विकास के लिए हमलोग कट्टीबध हैं. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी अंभोज नयनम, मुख्य पार्षद किरन देवी, उप मुख्य पार्षद विवेकानंद पांडेय, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रुपेश सिंह, वार्ड पार्षद अमित कुमार, वंदना गुप्ता, जमाल मियां, सत्येंद्र राय, उषा देवी, विधायक प्रतिनिधि संतोष यादव, ओमकार सिंह, जगनारायण साह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version