रोहतास उद्योग समूह परिसर में स्थित मॉडल स्कूल डालमियानगर
ए- घटना के बाद घायल छात्र हर्षित की उंगली की स्थिति.
रोहतास उद्योग समूह परिसर स्थित मॉडल स्कूल डालमियानगर में बच्चों के खेलने के दौरान पुराना जर्जर भवन गिरने से नौवीं कक्षा का छात्र हर्षित राज बुरी तरह घायल हो गया. घायल छात्र का इलाज पटना स्थित एम्स में चल रहा है, जहां उसकी हाथ की एक उंगली काटने की स्थिति बन आयी है. डालमियानगर एस ब्लॉक कॉलोनी में अपनी मां के साथ नाना मोतीलाल प्रसाद के घर रहकर पढ़ रहे हर्षित के पिता का निधन वर्ष 2022 में एक ट्रेन दुर्घटना में हो गयी थी. हर्षित की मां कंचन कुमारी डीएवी स्कूल पानी टंकी में शिक्षिका हैं. एनटीपीसी कर्नाटक में सीनियर इंजीनियर पद पर कार्यरत हर्षित के मामा मनीष कुमार ने घटना को गंभीर बताते हुए स्कूल प्रबंधन पर सवालिया निशान उठाया है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को जब तीसरी घंटी में गेम्स का क्लास चल रहा था और विद्यालय परिसर में जर्जर भवन में बॉल जाने के बाद उसे छात्रों को लाने के लिए गेम टीचर द्वारा क्यों भेजा गया या फिर स्वयं बच्चे जब बॉल लाने जा रहे थे, तो उन्हें जर्जर भवन में जाने से गेम टीचर द्वारा क्यों नहीं रोका गया? उन्होंने कहा कि पहले तो विद्यालय परिसर में जर्जर भवन होना ही नहीं चाहिए, क्योंकि उसमें हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ते हैं और किसी भी बच्चे के साथ इस तरह की कोई घटना हो सकती है.
गेम्स टीचर पर होगी कार्रवाई : प्रधानाध्यापक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू