खेल प्रतियोगिता में सफल बच्चों को किया गया सम्मानित

Sasaram news. प्रखंड के संकुल उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय नरैना के खेल मैदान में मशाल-2025 संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया.

By ANURAG SHARAN | May 24, 2025 5:30 PM
feature

फोटो-9- खेल प्रतियोगिता में शामिल छात्रा. प्रतिनिधि, चेनारी प्रखंड के संकुल उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय नरैना के खेल मैदान में मशाल-2025 संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया. प्रतियोगिता मध्य विद्यालय नरैना के प्रधानाध्यापक हिरामन साह की देखरेख में हुई. इस प्रतियोगिता में उच्च माध्यमिक विद्यालय नरैना, मध्य विद्यालय लोधी के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अंडर-14 के 60 मीटर की दौड़ में प्रीति कुमारी बालिका में प्रथम स्थान आयी. बालक वर्ग में मध्य विद्यालय लोधी के बादल कुमार प्रथम स्थान, 600 मीटर की दौड़ में मध्य विद्यालय नरैना की आरती कुमारी, बालक वर्ग में रोशन राज, 5 किलोमीटर साइकिल रेस में रजनीश कुमार प्रथम स्थान, विद्यालयों के छात्र-छात्रों के बीच वॉलीबाल, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, एथलेटिक्स सहित कई खेल का आयोजन किया गया. विद्यालय प्रधानाध्यापक हिरामन साह ने बताया कि संकुल स्तरीय विजेता टीम आगामी प्रखंड स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी. प्रधानाध्यापक ने प्रमाण पत्र मेडल और विजेता टीम और उपविजेता टीम को मेडल देकर सम्मानित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version