राज्यस्तर पर एनक्वास प्रमाणित हो चुका है रसूलपुर एचडब्ल्यूसी
प्रतिनिधि, सासाराम सदरजिला के रोहतास प्रखंड अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) को राष्ट्रीय स्तर पर एनक्वास प्रमाणित करने के लिए कार्य कर रही पीरामल फाउंडेशन के राज्य स्तरीय अधिकारियों के साथ शनिवार को केंद्रीय टीम ने केंद्र का मूल्यांकन किया. इसमें टीम ने केंद्र प्रभारी दिव्या कुमारी से केंद्र की गुणवत्ता, जांच, रखरखाव, केंद्र पर पहुंचने वाले ग्रामीण रोगियों को मिल रही सुविधाओं, महिलाओं को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं और उनकी बीमारियों की जांच, बीपी, शुगर, ओपीडी समेत विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली. गौरतलब है कि रसूलपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को एनक्वास में जिला व राज्य स्तर पर पहले ही प्रमाण पत्र मिल चुका है. बेहतर करने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने उक्त केंद्र को एक लाख रुपए से पुरस्कृत भी किया था. जिसको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित करने के लिए केंद्रीय टीम द्वारा मूल्यांकन किया गया. सरकारी अस्पतालों में मरीजों के आकर्षण हेतु सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प और स्वास्थ्य सुविधाओं पर बेहतर कार्य किया जा रहा है. इससे सरकारी अस्पतालों में वर्तमान समय में सभी तरह के रोग के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.
रसूलपुर एचडब्ल्यूसी में मिल रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू