एचडब्ल्यूसी रसूलपुर का केंद्रीय टीम ने किया मुआयना

Sasaram news. रोहतास प्रखंड अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) को राष्ट्रीय स्तर पर एनक्वास प्रमाणित करने के लिए कार्य कर रही पीरामल फाउंडेशन के राज्य स्तरीय अधिकारियों के साथ शनिवार को केंद्रीय टीम ने केंद्र का मूल्यांकन किया.

By ANURAG SHARAN | June 7, 2025 6:28 PM
feature

राज्यस्तर पर एनक्वास प्रमाणित हो चुका है रसूलपुर एचडब्ल्यूसी

प्रतिनिधि, सासाराम सदरजिला के रोहतास प्रखंड अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) को राष्ट्रीय स्तर पर एनक्वास प्रमाणित करने के लिए कार्य कर रही पीरामल फाउंडेशन के राज्य स्तरीय अधिकारियों के साथ शनिवार को केंद्रीय टीम ने केंद्र का मूल्यांकन किया. इसमें टीम ने केंद्र प्रभारी दिव्या कुमारी से केंद्र की गुणवत्ता, जांच, रखरखाव, केंद्र पर पहुंचने वाले ग्रामीण रोगियों को मिल रही सुविधाओं, महिलाओं को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं और उनकी बीमारियों की जांच, बीपी, शुगर, ओपीडी समेत विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली. गौरतलब है कि रसूलपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को एनक्वास में जिला व राज्य स्तर पर पहले ही प्रमाण पत्र मिल चुका है. बेहतर करने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने उक्त केंद्र को एक लाख रुपए से पुरस्कृत भी किया था. जिसको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित करने के लिए केंद्रीय टीम द्वारा मूल्यांकन किया गया. सरकारी अस्पतालों में मरीजों के आकर्षण हेतु सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प और स्वास्थ्य सुविधाओं पर बेहतर कार्य किया जा रहा है. इससे सरकारी अस्पतालों में वर्तमान समय में सभी तरह के रोग के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.

रसूलपुर एचडब्ल्यूसी में मिल रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version