दो बछड़े सहित करीब सात बकरियों को भी अपना शिकार बनाया
प्रतिनिधि, कोचस.
नरवर पंचायत के सारोशेर गांव में गत एक पखवारे में अवारा कुत्तों ने दो बछड़े सहित करीब सात बकरियों को अपना शिकार बना लिया है. इसके अलावा करीब दस लोगों को काट कर घायल कर दिया है. इससे ग्रामीणों में अवारा कुत्तों का दहशत है. पंचायत की उप मुखिया विभा पटेल, उमेश पासवान, टप्पू पासवान,अरविंद राम, राधेश्याम राम, धर्मदेव चौधरी, बेचन चौधरी, रमेश चौधरी आदि ने बताया कि कहीं बाहर से गांव में छह-सात कुत्तों का झुंड आया है, जो पिछले 15 दिनों में दो बछड़ों को मार खा चुके हैं. इसके अलावा करीब सात बकरियों का शिकार कर लिया. ग्रामीणों ने बताया कि कुत्ते पहले दोनों बछड़ों को काट जख्मी किया. इसके बाद उसे नोंच कर अपना आहार बना लिया. इसी तरह कुत्तों ने करीब सात बकरियों को अपना आहार बना लिया है. गांव के खेतों में घुमते ये लावारिस कुत्ते गांव के हरे राम पासवान, गुलजारो देवी, उमापति पासवान, बबीता कुमारी, सोनू कुमार, सुदामा राम, राधेश्याम राम, गुडडू पासवान, मनोज कुमार, संतोष कुमार, कौशल्या देवी आदि को काट कर जख्मी कर दिया है.बता दें कि इस समय खेती का कार्य जोरो पर है. लोगों का खेतों में आना जाना लगा है. इन कुत्तों के कारण गांव में आतंक का माहौल बना हुआ है. लावारिस कुत्तों से बचाव के लिए ग्रामीण ने जिला प्रशासन और वन विभाग से गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू