फोटो-15- चोरी के सामान को देखता डॉग स्क्वाड. प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला प्रखंड क्षेत्र के लगेश्वर बिगहा गांव में मंगलवार की रात चोरों ने एक घर से नकदी समेत लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहनों की चोरी कर ली. घटना की जानकारी परिवार के लोगों को सुबह मिली, जब लोग जगे, तो पाया कि घर में कपड़े आदि बिखरे हैं और कमरे का ताला टूटा हुआ है. घर के मालिक यशवंत सिंह ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. आरोप है अज्ञात चोर घर में घुसकर दो लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने, बर्तन आदि व 28000 रुपये नकद ले गये हैं. घटना के बाद सुबह में चोरी हुई दो अटैची गांव के बाहर बधार में मिली. अटैची से रुपये व गहनाें समेत कीमती सामान गायब था. कुछ साड़ियां बिखरी पड़ी थीं. चोरों की पहचान के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वाड को बुलाया. डॉग चोरी के स्थान से बधार में मिली अटैची तक गया. लेकिन उसे भी चोरों को कोई सुराग नहीं मिला. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि चोरी के मामले में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चोरों की पहचान के लिए डॉग स्क्वाड को लाया गया था. लेकिन उससे भी सफलता नहीं. इस मामले में अन्य तरीके से कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें