25 लाख के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी सहित कीमती सामान उड़ाया

Sasaram news. नगर पंचायत काराकाट में रविवार की दो घरों में अज्ञात चोरों ने 25 लाख के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी की चोरी कर ली गयी.

By ANURAG SHARAN | June 9, 2025 7:42 PM
an image

दुस्साहस. नगर पंचायत काराकाट में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना सेना से सेवानिवृत्त वीरेंद्र कुशवाहा की लाइसेंसी बंदूक व कारतूस को चोरों ने छुआ तक नहीं फोटो -22- घर में चोरी के बाद बिखरा सामान. -22 ए – चोरी की जांच में जुटी डॉग स्क्वाड की टीम. प्रतिनिधि, काराकाट नगर पंचायत काराकाट में रविवार की दो घरों में अज्ञात चोरों ने 25 लाख के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी की चोरी कर ली गयी. चोरी नगर पंचायत के वार्ड सात स्थित कंचनपुर व गोड़ारी नगर में चोरी का अंजाम दिया गया. कंचनपुर वार्ड नंबर सात निवासी वीरेंद्र कुशवाहा जो वर्तमान में जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह बीस सूत्री के सदस्य हैं, उनके घर को निशाना बनाया. वीरेंद्र कुशवाहा के घर से करीब 20 लाख रुपये के आभूषण सहित कीमती वस्त्र की चोरी की गयी है. दूसरा गोड़ारी निवासी मिथिलेश साह पिता स्व. दीपा साह है, जिनके घर से पांच लाख के आभूषण, 10 हजार नकद रुपये की चोरी की गयी है. सेना से सेवानिवृत्त वीरेंद्र कुशवाहा इसी सप्ताह मध्य प्रदेश परिवार के साथ पर्यटन स्थलों के दर्शन करने गये हुए हैं. घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ था. झाड़ू-पोंछा के लिए सुबह में एक दायी आती है. प्रतिदिन की तरह झाडू पोंछा कर चली जाती थी. सोमवार की सुबह झाड़ू-पोंछा के लिए मुख्य दरवाजे पर पहुंची, तो मेन गेट का ताला टूटा था. इसकी सूचना आसपास के पड़ोसियों को दी, तो लोग जुटे. चोरी की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही बिक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय, थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार स्क्वाड की टीम के साथ पहुंच कर चोरी की जांच में जुटे. एफएसएल की टीम ने स्थानों से सैंपल उठाया. घर से कुछ दूरी पर पर्स, अटैची फेंका हुआ था, जिसे पुलिस उठाकर लायी पर्स व अटैची, गोदरेज, दो कमरे में रखा बक्सा, महाराज पलंग के नीचे रखे सभी सामान को तोड़कर चोरी की गयी है. फोन से जानकारी ली गयी, तो बताया गया कि करीब 20 लाख से ज्यादा के आभूषण व कीमती वस्त्र की चोरी की गयी है. घटना की जांच में जुटे पुलिस ने एक तथ्य पाया कि वीरेंद्र कुशवाहा की लाइसेंसी दुनाली बंदूक व चार कारतूस को चोरों ने छूआ तक नहीं. जब फोन से वीरेंद्र कुशवाहा से चोरी की जानकारी ली गयी, तो बताया कि मध्य प्रदेश में हैं. वापस आ रहे हैं. चोरी गये सामान की कीमत की जानकारी फोन पर दी. बताया कि वापस आकर थाने में एफआइआर करूंगा. थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार से जानकारी ली गयी, तो बताया गया कि चोरी की घटना की जांच जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version