बालू लदे टेलर ने खाली टेलर में मारी टक्कर, एक घायल

Sasaram news. बिक्रमगंज-नासरीगंज एनएच-120 पर बुधवार की सुबह बालू लदे टेलर व खाली टेलर में जबर्दस्त टक्कर हो गयी. इसमें खाली टेलर का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया.

By ANURAG SHARAN | May 28, 2025 5:19 PM
an image

एनएच-120 पर डेंजर जोन बना जमुआ पंप का मोड़ फोटो – 6 – घटना के बाद जुटी भीड़. प्रतिनिधि, काराकाट बिक्रमगंज-नासरीगंज एनएच-120 पर बुधवार की सुबह बालू लदे टेलर व खाली टेलर में जबर्दस्त टक्कर हो गयी. इसमें खाली टेलर का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, मौके से बालू लदा टेलर भागने में कामयाब हो गया. लेकिन, पुलिस ने उस ट्रक को पीछा करते हुए बिक्रमगंज में पकड़ा. टक्कर के बाद खाली टेलर का सहचालक घायल हो गया. थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया कि घायल सहचालक की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के ममउआ बुजुर्ग गांव निवासी 23 वर्षीय राहुल कुमार पिता अनिरुद्ध प्रसाद के रूप में हुई है. घायल सहचालक का इलाज सीएचसी काराकाट में हुआ. थानाध्यक्ष ने जेसीबी से क्षतिग्रस्त टेलर को मुख्य मार्ग से हटाया गया, तब जाकर वाहनों का आवागमन हुआ. गौरतलब है कि बिक्रमगंज-नासरीगंज एनएच -120 पर गोड़ारी नगर के समीप जमुआ पंप के पास मोड़ डेंजर जोन बन चुका है. डेंजर जोन बनने का कारण एनएच-120 पर मोड़ पर बना ब्रेकर है. वहां अक्सर हादसा होता है. इस पर विभागीय कार्रवाई शून्य है. गौरतलब है कि एनएच-120 पर करूप से जमुआ के बीच विगत 12 मई को करूप में एक परिवार के चार लोगों की मौत, 13 मई को सिकरिया में एक युवक की मौत, जमुआ पंप के मोड़ पर 15 मई को एक की मौत, दो जख्मी, 23 मई को गोड़ारी बाजार में अनियंत्रित बालू लदे टेलर व गिट्टी लदे हाइवा में टक्कर, हाइवा का इंजन क्षतिग्रस्त, चालक की बची जान और 28 मई को बालू लदे टेलर व खाली टेलर में टक्कर सहित कई हादसे हो चुके हैं. लोगों का कहना है कि नो इंट्री खत्म होते एनएच-120 पर टेलर के अलावा छोटे वाहनों का चलना मुश्किल है. नो इंट्री लगने के बावजूद नो इंट्री तोड़कर बालू का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. पुलिस प्रशासन देखकर भी मूकदर्शक बनी रहती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version