फोटो-12- टीकाकरण केंद्र पर बच्चे को टीका लगाती एएनएम. प्रतिनिधि, डेहरी नगर हड़ताली आशा द्वारा पांच दिनों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) टीकाकरण केंद्र पर टीका का कार्य अवरोध किये जाने टीकाकरण का कार्य शून्य पर आ गया था. हालांकि, फील्ड में टीकाकरण का कार्य चल रहा था. अभिभावक अपने बच्चों को लेकर उक्त टीकाकरण केंद्र पर आते थे, लेकिन आशा का विरोध देखते टीका दिलाये बिना चले जाते थे. आशा की पांच दिवसीय हड़ताल समाप्त होते ही पीएचसी टीकाकरण केंद्र पर अभिभावक अपने बच्चे को लेकर पहुंचने लगे हैं. सोमवार को लगभग एक बजे तक 36 बच्चों को टीका लगाया गया है. पीएचसी प्रभारी डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि आशा की हड़ताल समाप्त हो गया है. सभी कार्य सुचारू रूप से चल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें