बंदरों के उत्पात से परेशान हैं सिकरिया के ग्रामीण

Sasaram news.सासाराम नगर निगम क्षेत्र के सिकरिया गांव में बंदरों के उत्पात से लोग परेशान हैं. दो माह के अंदर करीब 15 से अधिक लोगों को बंदरों ने काट लिया है. लेकिन, वन विभाग के अधिकारी बंदरों को पकड़ने के लिए कोई सार्थक पहल नहीं कर रहे हैं.

By ANURAG SHARAN | May 18, 2025 4:41 PM
feature

ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग नहीं कर रहा सार्थक पहल फोटो-1- बंदर के काटने से जख्मी युवक. प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण सासाराम नगर निगम क्षेत्र के सिकरिया गांव में बंदरों के उत्पात से लोग परेशान हैं. दो माह के अंदर करीब 15 से अधिक लोगों को बंदरों ने काट लिया है. लेकिन, वन विभाग के अधिकारी बंदरों को पकड़ने के लिए कोई सार्थक पहल नहीं कर रहे हैं. कुछ बंदर ऐसे भी हैं, जो घरों में घुसकर सामान की बर्बादी सहित लोगों को काट लेते हैं. इससे घर से बाहर तक भय का माहौल है. बंदरों को देखकर ही लोग उनसे दूरी बना ले रहे हैं. कभी दुकान में रखा सामान, तो कभी घर में रखी वस्तुओं को उठाकर बर्बाद कर रहे हैं. ग्रामीण विजय बहादुर मिश्रा, राम इकबाल सिंह, केदार सिंह व अनिल सिंह ने बताया कि कुछ बाहरी बंदर आये हैं, जो लगातार छत पर टांगे गये कपड़े एवं सामान को उठाकर ले जा रहे हैं. बच्चे या महिलाओं के द्वारा अगर बंदरों को भगाने का प्रयास किया जा रहा है, तो बंदर काटने को दौड़ रहे हैं. बंदरों में एक बंदर ऐसा भी है, जो कि कई लोगों को काट चुका है. विगत गुरुवार को गांव के ही मनोज साह को बंदर ने काट लिया. बंदर को आता देख कर लोग डर से भाग जा रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा परेशान घर की महिलाएं हैं. छत के रास्ते बंदर घर में प्रवेश कर जा रहे हैं. इसके बाद घर के सामान का नुकसान कर दे रहे हैं. यहां तक कि कई सामान को उठाकर साथ में ले भी जा रहे हैं. ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को इसकी सूचना दी गयी है. बंदरों को पकड़ने की गुहार लगायी गयी है. मगर वन विभाग की टीम के द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया है. इस संबंध में डीएफओ मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि ऐसी समस्याएं कुछ पंचायतों में हैं, जहां रेस्क्यू टीम को भेजा गया था. उस दौरान एक ही बंदर पकड़ में आया था. एक भाग गया था. रेस्क्यू टीम को भेज कर बंदरों को पकड़ने का कार्य किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version