अकबरपुर. रोहतास प्रखंड क्षेत्र के बंजारी कैमूर पहाड़ी स्थित लेबुरा गांव के समीप जंगल से लकड़ी काट कर आ रहे लकड़हारों को वन विभाग की टीम रोक कर पूछताछ करने लगी. इस पर महिला-पुरुष ग्रामीण काफी उग्र हो गये और वनकर्मियोंं के साथ मारपीट पर उतारु हो गये. इतना ही नहीं, वन विभाग की टीम के द्वारा उनके लकड़ियों को रोक कर अभी पूछताछ ही की जा रही थी और वनकर्मी द्वारा यह कहा जा रहा था कि जंगल से लकड़ी काटना मना है. इस पर कुछ लोगों के द्वारा साजिश के तहत महिलाओं को आगे कर मामले को उग्र रूप दिया गया और वनकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक वनरक्षी को महिलाओं के द्वारा दौड़ा-दौड़ा कर डंडे से पिटाई की जा रही है. हालांकि, प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. मौके पर वन विभाग के अधिकारी द्वारा काफी समझाया-बुझाया गया, लेकिन भीडं में शामिल महिलाएं वार-ब-वार कर रही थीं. वहीं, वन विभाग के पदाधिकारी के साथ भी महिलाओं व पुरुषों के द्वारा जबरन हाथापाई की गयी है. इस बाबत पूछे जाने पर रेंज ऑफिसर दीपक कुमार ने बताया कि जंगल से लकड़ी काटने की सूचना पर पहाड़ी के समीप वन विभाग की टीम पहुंची थी और लकड़ी लेकर आ रहे लोगों को रोक कर पूछताछ ही की जा रही थी कि इतना ही में स्थानीय लोगों द्वारा वनकर्मियों के साथ हिंसक झड़प की गयी. वे मारपीट पर उतारु हो गये. इतना ही नहीं, वहां के लोगों द्वारा महिलाओं को साजिश के तहत इसमें आगे कर वनकर्मियों के साथ लाठी-डंडे से मारपीट भी की गयी. रेंज ऑफिसर ने यह भी बताया कि इस मामले में दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो वन संपदा का नुकसान नहीं होने दिया जायेगा और इसमें दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें