डेहरी नगर. शहर के जल्दी विहार पुल के समीप आरा कैनाल मुख्य नहर में शुक्रवार की देर शाम पैर फिसलने से एक लगभग 27 वर्षीय युवक डूबा गया, जो न्यू एरिया जोडा मंदिर मुहल्ला स्थित बलराम सिंह फैक्ट्री गली के रहने वाले सुनील कुमार पांडेय का बड़ा पुत्र है. युवक के नहर में डूबने की खबर परिजनों को मिलते ही परिजनों का रोते रोते हालत खराब है. सूचना मिलते ही प्रभारी सीओ संजय कुमार महतो लोकल गोताखोर अवधेश चौधरी के सहित टीम में शामिल 10 लोगों के साथ पहुंचे. डेहरी मणीनगर मुहल्ला स्थित आरा मुख्य नगर में डूबे हुए युवक की खोज शुरू की. डेहरी लेकर नासरीगंज हाईडल तक खोज को लेकर सर्च अभियान चलाया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका. सर्च अभियान में गोताखोर के अलावा आरो तौर अहमद, राजस्व कर्मी सतीश कुमार, नाजिर प्रवेश कुमार उपस्थित थे. हालांकि, खबर प्रेषित किये जाने तक युवक नहीं मिल पाया था. इधर, सीओ ने बताया डूबे हुए युवक की खोज जारी है. अंचल क्षेत्र में वर्ष 2025 में तीन लोगों ने नहर में डूबने से अपनी जान गंवा चुके हैं. घटना के बारे में युवक के परिजनों ने बताया कि युवक राजू कुमार मेडिकल प्रैक्टिशनर था, जो मणिनगर स्थित एक दोस्त की तबीयत खराब होने पर दवा देने गया था. तभी नहर किनारे बाथरूम करने के दौरान पैर फिसल गया था, जिससे डूब गया. पांच भाई-बहनों पर चौथे नंबर था युवक नहर में डूबा युवक तीन बहनों व दो भाइयों में चौथे नंबर था. तीनों बहनों की शादी हो चुकी थी. युवक बी फार्मा का कोर्स कर मुहल्ले में ही मेडिकल दुकान खोल रखा था. जहां अपना निजी प्रैक्टिस करता था. उसी के कंदों पर घर की पूरी जिम्मेदारी थी. पुत्र के डूबने से मर्माहत माता अनसूइया पांडेय का रोते-रोते हालत खराब है. अंचल कार्यालय की माने, तो वर्ष 2025 में 13 फरवरी 2025 को अंबेडकर नगर निवासी बिजेंद्र कुमार की हाईडल नहर में, सात मई को सिकरिया निवासी मुकेश कुमार, डालमियानगर इमलिया घाट के समीप 15 जून एक दो साल के बच्चा अाकाश कुमार के खेलने के दौरान नहर में डूबने से मौत हो गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें