चाकू से गोद मरा समझ युवक को फेंका सड़क किनारे, हालत गंभीर

Sasaram news. सासाराम-चौसा पथ पर मंगलवार की देर रात अपराधियों ने एक युवक को चाकू से गोद मरा समझ सड़क किनारे फेंक दिया. लेकिन, पूरी रात जिंदगी और मौत से जूझने के बाद युवक फिलहाल गंभीर अवस्था में इलाजरत है.

By ANURAG SHARAN | April 23, 2025 8:03 PM
an image

कैमूर जिले के बेलाव गांव का रहनेवाला है घायल युवक, सदर अस्पताल में भर्ती पुलिस कर रही घायल युवक की दोस्त की तलाश फोटो-17-सदर अस्पताल में इलाजरत खून से लथपथ युवक. प्रतिनिधि, करगहर सासाराम-चौसा पथ पर मंगलवार की देर रात अपराधियों ने एक युवक को चाकू से गोद मरा समझ सड़क किनारे फेंक दिया. लेकिन, पूरी रात जिंदगी और मौत से जूझने के बाद युवक फिलहाल गंभीर अवस्था में इलाजरत है. अपराधियों के चाकू से घायल युवक कैमूर जिले के बेलाव थाना अंतर्गत बेलाव गांव निवासी शोभनाथ राम का 30 वर्षीय बेटा संतोष कुमार राम है, जो फिलहाल सासाराम सदर अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में इलाजरत है. घटना के संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष ज्ञानदीप ने बताया कि सुबह पांच बजे ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गयी कि सहुआड गांव के समीप सासाराम चौसा पथ पर स्थित कब्रिस्तान के करीब एक युवक खून से लथपथ पड़ा है. सूचना पर पहुची पुलिस टीम ने घायल युवक को इलाज के लिए करगहर स्थित सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया. उन्होंने कहा कि घायल युवक कैमूर जिले के बेलाव गांव का रहनेवाला है. उसकी गर्दन, चेहरा और शरीर पर चाकू के चोट के आधा दर्जन निशान है. गला में गंभीर चोट होने से चलते युवक कुछ भी बताने में असमर्थ है. लेकिन घायल युवक के परिजनों के अनुसार बह बेलाव बाजार में सब्जी बेचने का कार्य करता है. मंगलवार की शाम उसका दोस्त इंदल राम जो बेलाव थाना अंतर्गत बड़कागांव का रहने वाला है.उसे बरात करने के नाम पर उसके घर से बुलाकर ले गया था.घायल युवक ने अपने पास पैसा नही होने का हवाला देकर बरात आने से मनाही कर दिया था.लेकिन इंदल की जिद पर उसने एक व्यक्ति से सौ रुपये उधार लेकर उसके साथ बरात के लिए घर से निकल गया. सुबह पाच बजे युवक के घायल होने की सूचना पर परिजन इंदल के मोबाइल पर फोन करने लगे लेकिन तब से इंदल का मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना कैसी हुई इसका खुलासा तभी हो सकता है जब घायल युवक बोलने की स्थिति में हो जाये या फिर इंदल से पूछताछ के बाद ही. उन्होंने कहा कि पुलिस इंदल राम की तलाश कर रही है. उसे शीघ्र ही ढूंढ निकाला जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version