मां की डांट से घर से निकली युवती को आरपीएफ ने परिजनों को सौपा
SASARAM NEWS.आरपीएफ की सक्रियता से घर से भागकर जा रही एक युवती को उसके परिजन को सही सलामत सौँपा गया.
By ANURAG SHARAN | July 16, 2025 6:22 PM
इंद्रपुरी/डेहरी.
आरपीएफ की सक्रियता से घर से भागकर जा रही एक युवती को उसके परिजन को सही सलामत सौँपा गया. आरपीएफ डेहरी के निरीक्षक प्रभारी रामविलास राम ने बताया कि 15 जुलाई को ड्यूटी में तैनात अधिकारी व स्टाफ डेहरी प्लेटफार्म संख्या तीन पर गस्त कर रहे थे. तभी एक 23 वर्षीय युवती पश्चिमी पैदल ऊपरगामी ब्रिज के पास इधर-उधर भटकती दिखी. संदेह होने पर महिला आरक्षी को बुलाकर युवती से पूछताछ करने पर उसने अपना काल्पनिक नाम रीता कुमारी पिता स्व. राजभर प्रसाद, निवासी पलामू ,झारखंड बताया. बताया कि मम्मी के डांटने पर घर से भाग कर आ गयी हूं. जिसे समझा बुझाकर सुरक्षित आरपीएफ पोस्ट में लाकर महिला आरक्षी की देखरेख में रखा गया. इसकी सूचना युवती के पिता को दी गयी. उसके परिजन पोस्ट पर आये और लड़की के पिता को पहचान करने के बाद सुपुर्दगीनामा तैयार कर युवती को सुपुर्द किया गया. मौके पर अधिकारी सोमनाथ राम, महिला आरक्षी प्रीति कुमारी व स्टाफ मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .