Sasaram news. युवती का फोटो एडिट कर धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

Sasaram news. थाना क्षेत्र की एक 18 वर्षीया युवती ने 27 वर्षीय एक युवक पर ग़लत तरीके से उसका फोटो एडिट कर धमकी देने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By JITENDRA KUMAR | April 23, 2025 10:18 PM
an image

नोखा. थाना क्षेत्र की एक 18 वर्षीया युवती ने 27 वर्षीय एक युवक पर ग़लत तरीके से उसका फोटो एडिट कर धमकी देने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके बाद पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया. वह नोखा निवासी कासिम अंसारी का पुत्र तहसिफ अंसारी है. उसके खिलाफ युवती का फोटो गलत तरीके से एडिट कर उसे वायरल करने की धमकी दे मिलने का दबाव बनाने की शिकायत की गयी है. युवती ने प्राथमिकी में बताया है कि युवक ने कब और कैसे उसका फोटो लिया, यह उसे जानकारी नहीं है. इस बीच, जब उसने युवक से मिलने से इन्कार किया, तब वह जान से मारने व फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा. यहीं नहीं, हाल में उसकी शादी के लिए आये लड़के वालों एवं रिश्तेदारों को भी उसने उसका ग़लत तरीके से एडिट फोटो दिखा कर उसके खिलाफ ग़लत अफवाह फैलाने की कोशिश की. इससे उसकी शादी भी टूटने के कगार पर है. उधर, घटना के बाद वहां तनाव के मद्देनजर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि युवती द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपित तहसिफ अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version