विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सदर अस्पताल में हुई पोस्टर प्रतियोगिताफोटो-2- सदर अस्पताल में पोस्टर प्रतियोगिता में शामिल जीएनएम स्कूल की छात्राएं व चिकित्सक.प्रतिनिधि, सासाराम सदरतंबाकू की लत जानलेवा है. इसके सेवन से कैंसर समेत विभिन्न तरह की जानलेवा बीमारियां उत्पन्न होती है. 90 प्रतिशत मुख के कैंसर का कारण तंबाकू होता है. तंबाकू के प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को तंबाकू छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक वैश्विक पहल है और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन तंबाकू के सेवन के खतरों के बारे में लोगों को जागरूक करने का एक प्रभावी तरीका है. उक्त बातें विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शनिवार को सदर अस्पताल स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र की टीम द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के दौरान स्कूली छात्राओं को संबोधित करते हुए गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ आशीत रंजन ने कहीं. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य तंबाकू सेवन के हानिकारक प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करना, तंबाकू का सेवन छोड़ने व तंबाकू मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करना, तंबाकू उद्योग की हानिकारक गतिविधियों और नीतियों के खिलाफ आवाज उठाना हैं. इसके लिए खुद के अलावा अपने आस-पास के लोगों खासकर युवाओं को जागरूक करने की आवश्यकता है. तंबाकू निषेध दिवस हर वर्ष 31 मई को जिला अस्पताल के अलावा प्रखंड व पंचायत स्तर के सरकारी अस्पतालों व स्कूलों में आयोजित कर लोगों में जागरूकता फैलाई जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें