बिहार में होगा बड़ा बदलाव : नेहा नटराज

शहर के एक निजी हॉल में रविवार को जनसुराज का बिहार बदलाव सभा का आयोजन हुआ.

By ANURAG SHARAN | August 3, 2025 3:31 PM
an image

सासाराम ग्रामीण. शहर के एक निजी हॉल में रविवार को जनसुराज का बिहार बदलाव सभा का आयोजन हुआ. इस दौरान जनसुराजी नेताओं ने बिहार की बदहाली लोगों को गिनाये. सासाराम उत्तरी के जिला पार्षद नेहा नटराज ने संबोधन में कहा कि जनसुराज की तरफ युवाओं के बढ़ रहे रुझान से बिहार में बड़ा बदलाव होने वाला है. जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का यही लक्ष्य है कि इस साल की छठ बिहार की बदहाली की आखिरी छठ होगी. दिसंबर 2025 से बिहार के 50 लाख युवाओं को उनके गृह जिले में ही 10-12 हजार रुपये मासिक रोजगार मिलेगा. उन्होंने ऐलान किया है कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी पुरुषों और महिलाओं को दो हजार रुपये मासिक पेंशन दी जायेगी. शिक्षा के क्षेत्र में सुधार को लेकर भी उन्होंने ठोस योजना की बात कही है. मौके पर मुख्य प्रवक्ता विनोद कुमार तिवारी, पप्पू नटराज, हीरा लाल कुशवाहा, पिंटू राठौर, कंचन कुमारी, अशोक भारती, आरजू खां, प्रिंस सिंह व रानी तिवारी सहित कार्यकर्ता शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version