बस से खिचकर मां-बेटे से मारपीट, चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

राजपुर पथ पर नावाडीह के समीप हुई घटना

By ANURAG SHARAN | May 27, 2025 4:46 PM
an image

अकोढ़ीगोला.

राजपुर पथ पर नावाडीह के समीप जवाहर नवोदय विद्यालय के पास यात्री बस रुकवाकर मां-बेटे के साथ युवकों ने मारपीट की. इस मामले में मां ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. आवेदन के अनुसार, चंदा बिगहा दो निवासी रूबी देवी बेटे भीम कुमार के साथ बस से गोड़ारी काराकाट रिस्तेदार के यहा जा रही थी. उसी दौरान बंसतपुर निवासी तेज प्रताप, प्रिंस कुमार, चिरईयाडीह निवासी बिकास कुमार व गम्हरिया निवासी सौरभ कुमार अन्य चार साथी के साथ नवाडीह नवोदय विघालय के पास शक्ति यात्री बस को रुकवा कर मां-बेटे को पिस्टल के बल पर नीचे उतार दिया और दोनों को पीटना शुरू कर दिया. और मां के गले से सोने का जीयुतिया व लॉकेट नोच लिये. उन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए कहने लगे की तुम्हारा इतना हिम्मत हो गया है कि हमलोग कि बालू लदे ट्रैक्टर को अपने गांव में रोकते हो. अगर तुम दुबारा ऐसी हरकत करते हुए गाड़ी रोकने कि कोशिश की, तो अब तुम्हे जान से मार देंगे. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version