स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड में तीन नामजद आरोपित, प्राथमिकी दर्ज

Sasaram news. गंजभड़सरा बाजार में रविवार की देर शाम एक स्वर्ण व्यवसायी की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस मामले में स्वर्ण व्यवसायी की पत्नी के बयान पर तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए दिनारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

By ANURAG SHARAN | April 21, 2025 5:56 PM
an image

दुकान से महज 100 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने मारी थी गोली

पुराने विवाद में चल रहे मुकदमे को लेकर घटना को दिया गया है अंजाम

स्थानीय थाना क्षेत्र के गंजभड़सरा बाजार में रविवार की देर शाम एक स्वर्ण व्यवसायी की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस मामले में स्वर्ण व्यवसायी की पत्नी के बयान पर तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए दिनारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतक भड़सरा निवासी भुटुल सेठ उर्फ कामेश्वर प्रसाद के पुत्र प्रिंस वर्मा की पत्नी ममता देवी के बयान पर तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें पूर्व के विवाद में चल रहे मुकदमे को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस संदर्भ में एसपी के निर्देश पर पुलिस हर बिंदु पर बारीकी से जांच करने में जुटी है. गौरतलब है कि रविवार की देर शाम स्वर्ण व्यवसायी गंजभड़सरा बाजार से दुकान बंद कर अपने गांव भड़सरा जा रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी के सीने में गोली मारकर उनसे गहने का झोला छीन लिया. वहीं, ग्रामीणों ने जख्मी हालत में व्यवसायी को दिनारा पीएचसी पर लाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मौत के कारणों और अपराधियों की गिरेबां तक पुलिस पहुंचने के लिए हरसंभव प्रयास में है. बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

गंजभड़सरा बाजार पर पसरा सन्नाटा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version