दुकान से महज 100 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने मारी थी गोली
पुराने विवाद में चल रहे मुकदमे को लेकर घटना को दिया गया है अंजाम
स्थानीय थाना क्षेत्र के गंजभड़सरा बाजार में रविवार की देर शाम एक स्वर्ण व्यवसायी की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस मामले में स्वर्ण व्यवसायी की पत्नी के बयान पर तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए दिनारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतक भड़सरा निवासी भुटुल सेठ उर्फ कामेश्वर प्रसाद के पुत्र प्रिंस वर्मा की पत्नी ममता देवी के बयान पर तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें पूर्व के विवाद में चल रहे मुकदमे को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस संदर्भ में एसपी के निर्देश पर पुलिस हर बिंदु पर बारीकी से जांच करने में जुटी है. गौरतलब है कि रविवार की देर शाम स्वर्ण व्यवसायी गंजभड़सरा बाजार से दुकान बंद कर अपने गांव भड़सरा जा रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी के सीने में गोली मारकर उनसे गहने का झोला छीन लिया. वहीं, ग्रामीणों ने जख्मी हालत में व्यवसायी को दिनारा पीएचसी पर लाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मौत के कारणों और अपराधियों की गिरेबां तक पुलिस पहुंचने के लिए हरसंभव प्रयास में है. बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
गंजभड़सरा बाजार पर पसरा सन्नाटा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू