रोहतास में टूरिज्म एंड एडवेंचर हब, बोट हाउस कैंप और…, सीएम नीतीश ने 1378 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात

Pragati Yatra: सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को रोहतास में इको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब के साथ -साथ कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. सीएम ने 1378 करोड़ की लागत से कुल 1220 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

By Anand Shekhar | February 19, 2025 6:33 PM
an image

Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को प्रगति यात्रा के क्रम में रोहतास पहुंचे. जहां उन्होंने 1378.45 करोड़ रुपये की कुल 1220 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इसमें 1110.23 करोड़ रुपये की 971 योजनाओं का शिलान्यास और 268.22 करोड़ रुपये की 249 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है.

इको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब योजना का शिलान्यास

इस दौरान सीएम ने चेनारी प्रखंड में 4973.33 लाख रुपये की लागत से करमचट इको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब योजना, बादलगढ़ गांव में 271.16 लाख रुपये की लागत से बोट हाउस कैंप योजना और दिनारा प्रखंड में 1489.33 लाख रुपये की लागत से भलुनी धाम इको पार्क योजना का शिलान्यास किया. इस दौरान अधिकारियों ने साइट प्लान और मॉडल के माध्यम से शिलान्यास की गई इन योजनाओं के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी.

दोना एवं प्लेट बनाने की प्रक्रिया का उद्घाटन

दुर्गावती इको टूरिज्म एवं एडवेंचर हब के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने आदिवासी जनजाति विकास समिति द्वारा हॉट एयर बैलून एवं साल के पत्तों से दोना एवं प्लेट बनाने की प्रक्रिया का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने मल्हीपुर में पंचायत सरकार भवन के समीप 9.90 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक पशु शेड, 9.98 लाख की लागत से निर्मित बैडमिंटन कोर्ट, खेल का मैदान एवं 9.89 लाख की लागत से निर्मित तालाब का उद्घाटन किया.

इसे भी पढ़ें: जगदानंद सिंह ने क्यों बनाई RJD से दूरी, बेटे ने खोला राज, चुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलान

स्कूल में प्रयोगशाला का हुआ उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने संझौली प्रखंड के बाजितपुर गांव में काव नदी पर प्रस्तावित पुल निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने बिक्रमगंज प्रखंड के घुसियोखुरद गांव में समेकित कृषि एवं उत्कर्ष बायोफ्यूल प्लांट का अवलोकन किया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने जिला पंचायत संसाधन केंद्र (डीपीआरसी), बेदा (सासाराम) में प्लस टू बेलाढ़ी उच्च विद्यालय के नवनिर्मित प्रयोगशाला का उद्घाटन किया.

इसे भी पढ़ें: स्मार्ट मीटर उपभोक्ता गलती से भी न करें ये काम, बिजली कनेक्शन पर पड़ सकता है असर

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version