बीएलओ व सुपरवाइजर कर्मठता से करें काम : एसडीओ

सम्राट अशोक भवन में प्रशिक्षण सह मूल्यांकन हुआ आयोजन

By ANURAG SHARAN | June 12, 2025 5:15 PM
feature

डेहरी आंफिस/इंद्रपुरी. भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार नगर पर्षद के सम्राट अशोक भवन में गुरुवार को डेहरी अनुमंडल पदाधिकारी निलेश कुमार की अध्यक्षता में बीएलओ सुपरवाइजर का प्रशिक्षण सह मूल्यांकन कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में दो विधानसभा क्षेत्र डेहरी व नोखा के बीएलओ सुपरवाइजर शामिल हुए. इस दौरान बीएलओ सुपरवाइजर का कार्य व दायित्व के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया. बीएलओ सुपरवाइजर द्वारा अपने क्षेत्रांतर्गत बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित कर मतदाता का नाम जोड़ने, हटाने व सुधारने का काम करेंगे, ऐसा प्रशिक्षण के दौरान बताया गया. एसडीओ ने कहा कि सभी बीएलओ कर्मठता से काम करें. सभी बूथों को देखना है. कहीं, किसी प्रकार का दिक्कत न हो. आप सही से काम करें. वहीं, अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह व अकोढ़ीगोला प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि रंजन कुमार ने बीएलओ सुपरवाइजरो को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में डेहरी विधानसभा 212 व नोखा विधानसभा 211 के बीएलओ सुपरवाइजर शामिल थे. बीएलओ सुपरवाइजरों ने बताया कि प्रशिक्षण में 18 वर्ष प्लस के मतदाता का नाम जोड़ना, बुथों पर सुविधा आदि, बीएलओ के काम की देखरेख करने के बारे में बताया गया है. मौके पर डेहरी बीइओ डा.संजय कुमार सिंह, अकोढ़ीगोला बीइओ प्रणव कुमार, नोखा बीईओ सुमन कुमार श्रीवास्तव, डेहरी राजस्व पदाधिकारी तवकीर अहमद, सिटी मैनेजर अफताब आलम, एमओ खूशबू कुमारी, मनरेगा पीओ आनंद कुमार, डेहरी बीसीओ मनोहर गुप्ता, अमित कुमार, पीएओ अशोक कुमार, एटीएम अभिनव कुमार, नगर कर्मी मिथलेश कुमार समेत दर्जनों बीएलओ सुपरवाइजर शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version