सागर टीओपी के प्रभारी सहित 19 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला

Sasaram news. सासाराम नगर थाना अंतर्गत सागर टीओपी क्षेत्र में शाहबाज गद्दी नामक एक युवक का नाले में शव मिलने के बाद एसपी रौशन कुमार एक्शन में दिखे. उन्होंने सागर टीओपी प्रभारी सहित कुल 19 पुलिसकर्मियों का मंगलवार को तबादला कर दिया.

By ANURAG SHARAN | May 20, 2025 6:26 PM
feature

सभी पुलिसकर्मियों को 24 घंटे के भीतर योगदान करने का निर्देश टीओपी क्षेत्र में नाले में एक युवक का शव मिलने के बाद एक्शन में एसपी प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण सासाराम नगर थाना अंतर्गत सागर टीओपी क्षेत्र में शाहबाज गद्दी नामक एक युवक का नाले में शव मिलने के बाद एसपी रौशन कुमार एक्शन में दिखे. उन्होंने सागर टीओपी प्रभारी सहित कुल 19 पुलिसकर्मियों का मंगलवार को तबादला कर दिया. सागर टीओपी प्रभारी एसआइ जितेंद्र कुमार पंडित को बिक्रमगंज अनुसंधान इकाई, नगर थाने के एसआइ प्रताप कुमार को नटवार थाना अनुसंधान इकाई, चेनारी थाने के अनुसंधान इकाई की एसआइ मनिता कुमारी को सासाराम नगर अनुसंधान इकाई, दावथ थाने के अनुसंधान इकाई में पदस्थापित एसआइ नितेश कुमार को सासाराम अनुसंधान इकाई में पदास्थापित किया गया है. वहीं, एसआइ अविनाश कुमार को आयरकोठा अनुसंधान इकाई से सासाराम अनुसंधान इकाई, एसआइ पवन कुमार को नटवार थाना व्यावहारिक प्रशिक्षण से सासाराम नगर थाना व्यावहारिक प्रशिक्षण, धर्मेंद्र कुमार को सासाराम नगर थाना व्यावहारिक प्रशिक्षण को दावथ व्यावहारिक प्रशिक्षण, एसआइ नीरज कुमार को सासाराम अनुसंधान इकाई से पुलिस केंद्र डिहरी भेजा गया है. एसआइ बालमुकुंद पासवान को सासाराम नगर थाना अनुसंधान इकाई से पुलिस केंद्र डेहरी, एसआइ संजीव कुमार सिंह को सासाराम नगर अनुसंधान इकाई से पुलिस केंद्र डेहरी, दीपक कुमार चौरसिया को सासाराम अनुसंधान इकाई से पुलिस केंद्र डेहरी, बीरेन्द्रनाथ मिश्रा को सासाराम नगर थाना अनुसंधान इकाई से पुलिस केंद्र डेहरी, सागर टीओपी के हवलदार जयशंकर साह को पुलिस केंद्र डिहरी, सिपाही संजीव कुमार, अश्विनी कुमार, मदन कुमार, सिंधी कुमार व राजीव कुमार को पुलिस केंद्र डेहरी पदस्थापित किया गया है. एसपी ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को 24 घंटे के भीतर योगदान करने के लिए निर्देश दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version