सभी पुलिसकर्मियों को 24 घंटे के भीतर योगदान करने का निर्देश टीओपी क्षेत्र में नाले में एक युवक का शव मिलने के बाद एक्शन में एसपी प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण सासाराम नगर थाना अंतर्गत सागर टीओपी क्षेत्र में शाहबाज गद्दी नामक एक युवक का नाले में शव मिलने के बाद एसपी रौशन कुमार एक्शन में दिखे. उन्होंने सागर टीओपी प्रभारी सहित कुल 19 पुलिसकर्मियों का मंगलवार को तबादला कर दिया. सागर टीओपी प्रभारी एसआइ जितेंद्र कुमार पंडित को बिक्रमगंज अनुसंधान इकाई, नगर थाने के एसआइ प्रताप कुमार को नटवार थाना अनुसंधान इकाई, चेनारी थाने के अनुसंधान इकाई की एसआइ मनिता कुमारी को सासाराम नगर अनुसंधान इकाई, दावथ थाने के अनुसंधान इकाई में पदस्थापित एसआइ नितेश कुमार को सासाराम अनुसंधान इकाई में पदास्थापित किया गया है. वहीं, एसआइ अविनाश कुमार को आयरकोठा अनुसंधान इकाई से सासाराम अनुसंधान इकाई, एसआइ पवन कुमार को नटवार थाना व्यावहारिक प्रशिक्षण से सासाराम नगर थाना व्यावहारिक प्रशिक्षण, धर्मेंद्र कुमार को सासाराम नगर थाना व्यावहारिक प्रशिक्षण को दावथ व्यावहारिक प्रशिक्षण, एसआइ नीरज कुमार को सासाराम अनुसंधान इकाई से पुलिस केंद्र डिहरी भेजा गया है. एसआइ बालमुकुंद पासवान को सासाराम नगर थाना अनुसंधान इकाई से पुलिस केंद्र डेहरी, एसआइ संजीव कुमार सिंह को सासाराम नगर अनुसंधान इकाई से पुलिस केंद्र डेहरी, दीपक कुमार चौरसिया को सासाराम अनुसंधान इकाई से पुलिस केंद्र डेहरी, बीरेन्द्रनाथ मिश्रा को सासाराम नगर थाना अनुसंधान इकाई से पुलिस केंद्र डेहरी, सागर टीओपी के हवलदार जयशंकर साह को पुलिस केंद्र डिहरी, सिपाही संजीव कुमार, अश्विनी कुमार, मदन कुमार, सिंधी कुमार व राजीव कुमार को पुलिस केंद्र डेहरी पदस्थापित किया गया है. एसपी ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को 24 घंटे के भीतर योगदान करने के लिए निर्देश दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें