चतुर्मास महायज्ञ समिति के अध्यक्ष बने टुन्नी बाबा

Sasaram news. नगर पंचायत के वार्ड दो स्थित गंगवलिया वन क्षेत्र में वर्ष 2027 में प्रस्तावित चतुर्मास यज्ञ को लेकर गंगेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मंगलवार को बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से सरेयां पंचायत के पूर्व मुखिया सुदर्शन तिवारी उर्फ टुन्नी बाबा को चतुर्मास यज्ञ समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया.

By ANURAG SHARAN | April 22, 2025 4:49 PM
an image

कोचस. नगर पंचायत के वार्ड दो स्थित गंगवलिया वन क्षेत्र में वर्ष 2027 में प्रस्तावित चतुर्मास यज्ञ को लेकर गंगेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मंगलवार को बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से सरेयां पंचायत के पूर्व मुखिया सुदर्शन तिवारी उर्फ टुन्नी बाबा को चतुर्मास यज्ञ समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया. इससे पूर्व यज्ञ की तैयारी को लेकर तमाम बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता गिरीश नारायण मिश्र महाविद्यालय परसथुआं के सचिव मंजीव मिश्र व पूर्व नगर पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र दूबे ने की. बैठक में भुवनेश्वर दूबे, नगर पैक्स अध्यक्ष सुनील दूबे, निरंतर पांडेय, अखिलेश त्रिपाठी, रमेश पांडेय, अरुण भास्कर, धनंजय पांडेय, मुन्ना तिवारी, सरेयां पैक्स अध्यक्ष प्रकाश तिवारी, नरेंद्र तिवारी रिंकू, अरविंद ओझा, संतोष दूबे, चुनमुन पांडेय, दुर्गेश चौबे, गोपी कुमार चौबे, ललन चौबे, अगरसी डिहरा पंचायत के मुखिया कमलाकांत पांडेय, दिलीप केशरी, बिटु पांडेय, मुन्ना पासवान, कामेश्वर दूबे, रविकांत रंजन, राधेश्याम दूबे आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version