युवक की आत्महत्या मामले में एक वर्ष बाद दो आरोपित गिरफ्तार

SASARAM NEWS.चेनारी के युवक की आत्महत्या मामले में करीब एक वर्ष बाद कार्रवाई करते हुए प्राथमिक अभियुक्तों में से दो को सासाराम मुफस्सिल पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.

By ANURAG SHARAN | July 16, 2025 5:51 PM
feature

दो जुलाई 2024 को चेनारी के अफताब ने ट्रेन से कट सासाराम में कर ली थी आत्महत्या

पारिश्रमिक व सामान का सरकारी विभाग सहित 12 लोगों पर था करीब 19 लाख रुपया बकाया, सुसाइड नोट से हुआ था खुलासा

बकाया मांगने पर आरोपी कर रहे थे उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट, आर्थिक रूप से कमजोर हो गया था आफताब

सासाराम कार्यालय/चेनारी

चेनारी के युवक की आत्महत्या मामले में करीब एक वर्ष बाद कार्रवाई करते हुए प्राथमिक अभियुक्तों में से दो को सासाराम मुफस्सिल पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. इन अभियुक्तों पर चेनारी के पीसीसी एनर्जी सिस्टम दुकान के मालिक का मेहनताना सहित देय सामग्री का रकम नहीं देने और मांगने पर मारपीट व गाली गलौज करने का आरोप है. मेहनताना सहित सामग्री का रकम नहीं मिलने से परेशान आफताब ने दो जुलाई 2024 को सासाराम में पायलट बाबा धाम के सामने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या के समय उसने एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसके आधार पर उसकी पत्नी फहमिदा आफताब ने बिजली विभाग के दो अफसरों सहित 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस संबंध में चेनारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि कांड सं.-295/24 के दो अभियुक्तों पिंटू मिश्रा और पुटुन मिश्रा को सासाराम मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों की गिरफ्तारी में सहयोग किया गया है.

विभागीय अफसरों सहित 11 लोगों पर था 19 लाख रुपये बकाया

किनके पास कितने रुपये का था बकाया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version