हथियार के साथ दो गिरफ्तार, चार लाख नकदी भी बरामद

Sasaram news. पीएम के आगमन के मद्देनजर जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत काराकाट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

By JITENDRA KUMAR | May 25, 2025 8:04 PM
an image

बिक्रमगंज में पीएम कार्यक्रम को लेकर चल रहा विशेष छापेमारी अभियान फोटो- 25 एसएएस 5555-अनुमंडल कार्यालय में गिरफ्तार अभियुक्तों के साथ डीएसपी और काराकाट थानाध्यक्ष. प्रतिनिधि, बिक्रमगंज. पीएम के आगमन के मद्देनजर जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत काराकाट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय ने बताया कि काराकाट थाना क्षेत्र के शहरी गांव में छापेमारी कर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया. युवक के पास से एक अवैध पिस्टल और तीन लाख 97,600 रुपये कैश बरामद हुआ. साथ ही अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवक काराकाट थाना क्षेत्र के शहरी गांव निवासी स्वर्गीय शिक्षक मुनिरुद्दीन आलम का 27 वर्षीय पुत्र अरमान आलम है. पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्टल, दो मैगजीन, 11 कारतूस, सैनडिस्क कंपनी का 16 जीबी पेन ड्राइव, एक मोबाइल, 3,97,600 रुपये, एक पल्सर बाइक (BR24AH2557) और एक महिला स्कूटी (BR03PA5029) बरामद की है. पूछताछ में अरमान आलम ने बताया कि वह यह हथियार रघुनाथपुर गांव निवासी सुनील मिश्रा के पुत्र मनीष मिश्रा उर्फ मुन्ना (30) से खरीदा था. इसके बाद पुलिस ने मनीष मिश्रा को भी उसी गांव से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके खिलाफ काराकाट थाने में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी संख्या 274/25 दर्ज की है. रविवार को दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में दहशत का माहौल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version