Sasaram News : एक ही नंबर प्लेट की दो-दो गाड़ियां दौड़ रहीं सड़कों पर

दिनारा निवासी कालीचरण गुप्ता ने अपनी कार का प्रदूषण का चालान का दो हजार रुपये जमा करने गये, तब उन्हें पता चला कि एक नहीं बल्कि दो चालान का पैसा बकाया है

By PRABHANJAY KUMAR | July 12, 2025 8:13 PM
an image

दिनारा. खबर रोहतास जिले के दिनारा से है, जहां दिनारा निवासी कालीचरण गुप्ता ने अपनी कार का प्रदूषण का चालान का दो हजार रुपये जमा करने गये, तब उन्हें पता चला कि एक नहीं बल्कि दो चालान का पैसा बकाया है. यह सुन वाहन मालिक दंभ रह गये. उन्होंने बताया कि मेरी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर01डीवाई 5222 है, जिसका चालान बोधगया रोड कोल्हौरा बिहार में 13 जून को 18:36 मिनट पर प्रदूषण को लेकर दो हजार रुपये का काटा गया है. इसका चालान नंबर बीआर173555250613183603 है. उसका मैसेज मोबाइल पर 13 जून को ही आया था, ये बात मेरी जानकारी में. लेकिन, इसी नंबर की एक और कार का चालान मैसेज उसी दिन आ गया, जो कि इसी वर्ष 26 मार्च को ओवर स्पीड को लेकर दो हजार का चालान काटा गया था. पीड़ित वाहन मालिक ने आगे बताया कि पटना-गया डोभी टोल प्लाजा पर मेरी कार का सेम नंबर कार का चालान काटा गया है. उक्त वाहन का मैसेज भी मेरे ही मोबाइल पर आया हुआ है. इसका चालान नंबर बीआर4291372250505085331 है, जो 16:10 मिनट पर काटा गया है. वाहन मालिक ने इसकी शिकायत करने पटना ट्रैफिक ऑफिस गये, तो उन्हें बताया गया कि डोभी टोल प्लाजा पर ही जाकर अपना गाड़ी का कागजात और आवेदन जमा करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version