जिला प्रशासन की सुस्ती से सुरक्षित व व्यवस्थित नहीं हो पा रहा शहर
पुराने बस पड़ाव को वेंडिंग जोन बनाने में 50 लाख रुपये से अधिक हुआ है खर्च, पर वेंडर नदारदफोटो-33- पुराने जीटी रोड पर कारोबार करते वेंडर ए- पोस्ट ऑफिस पर लगा कैमरा.प्रतिनिधि, सासाराम नगरनगर निगम को व्यवस्थित करने के लिए जिला प्रशासन ने निगम का पैसा पानी की तरह बहाया. वेंडिंग जोन बनाने के लिए करीब 50 लाख और सीसीटीवी पर 1.50 करोड़ रुपये खर्च कर दिये. लेकिन, इसका फायदा शहरवासियों को नहीं मिल रहा है. जीटी रोड से वेंडरों को वेंडिंग जोन में भेजने के लिए पुराने बस स्टैंड में जनवरी में 50 लाख रुपये के करीब खर्च किया गया. लेकिन, तीन माह से वेंडिंग जोन सूना पड़ा है और वेंडर जीटी रोड पर सीना तान के कारोबार कर रहे हैं. पूर्व नगर आयुक्त विजय कुमार पांडेय वर्तमान में डीडीसी हैं और जिला प्रशासन से निगम को वेंडरों को हटाने में कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. हालांकि, डीडीसी जब नगर आयुक्त के प्रभार में थे, तभी बोर्ड में काली स्थान से लेकर कुशवाहा सभा भवन तक जीटी रोड के दोनों किनारे नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया था. निगम अपने स्तर से अभियान चलाकर कुछ घंटों के लिए वेंडरों को परेशान करता है. फिर वेंडर अपने जगह पर वापस चले आते हैं. नतीजतन, वेंडिंग जोन सूना पड़ा है. इनके नहीं जाने की वजह से वेंडिंग जोन का मुख्य द्वार ऑटो का पार्किंग स्थल बन चुका है. बसों को भी यहां खड़े होने के लिए काफी समय मिल जाता है. यही पर ट्रैफिक पुलिस का चेकपोस्ट बना हुआ है. लेकिन, वह ऑटो और बस ड्राइवरों को परेशान नहीं करते हैं. जब तक मन करे, बसें व ऑटो सवारी के इंतजार में खड़े रहते हैं. कई बार इनकी वजह से वेंडिंग जोन सहित आरा-सासाराम पुल पर जाम की स्थिति बन जाती है. फिर भी यह सिलसिला प्रतिदिन चलता है.
1.50 करोड़ रुपये के सीसीटीवी कैमरे पड़े हैं बेकार
जिम्मेदारों ने कहा
नियम के अनुसार नगर निगम ने वेंडरों के लिए बेहतर व्यवस्था वेंडिंग जोन में की है, ताकि मुख्य सड़क से हटाने के बाद रोजी-रोजगार को लेकर दिक्कत न हो. जल्द ही जिला प्रशासन इन वेंडरों को वेंडिंग जोन में भेजने के लिए निगम को सहयोग करेगा.काजल कुमारी, मेयर, नगर निगम सासाराम.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू