पोस्टर प्रदर्शनी में सुकन्या, वाद-विवाद में आजाद ने मारी बाजी
विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर नारायण नर्सिंग कॉलेज में हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, मरीजों व लोगों को किया जागरूक
By ANURAG SHARAN | July 29, 2025 4:43 PM
विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर नारायण नर्सिंग कॉलेज में हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, मरीजों व लोगों को किया जागरूक
प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस.
विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2025 के उपलक्ष्य में नारायण नर्सिंग कॉलेज के नर्सिंग फाउंडेशन विभाग के तत्वाधान में नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के ओपीडी में पोस्टर प्रस्तुति और एलटी-03 सेमिनार हॉल में क्या विश्व स्वास्थ्य संगठन के लक्ष्यों के अनुसार 2030 तक हेपेटाइटिस को समाप्त कर पायेगा? विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई. पोस्टर प्रदर्शनी में सुकन्या कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सुरभि सिन्हा द्वितीय और काजल कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. वहीं, वाद-विवाद प्रतियोगिता में आजाद कुमार यादव ने प्रथम, अन्नू सिंह द्वितीय और अनन्या रानी तृतीय स्थान पर रहीं. हेपेटाइटिस: आइए इसे तोड़ें विषय पर हुए इस कार्यक्रम में जीएनएम द्वितीय वर्ष (बैच 2023-2026) और बीएससी नर्सिंग चतुर्थ सेमेस्टर (बैच 2023-2027) के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य यह संदेश देना था कि 2030 तक हेपेटाइटिस को सार्वजनिक समस्या के रूप में समाप्त करने के लिए जागरूकता और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने की आवश्यकता है. मौके पर डीन-सह-प्रचार्या प्रो डॉ के लता, उप प्रचार्या प्रो डॉ श्वेता शर्मा, एनएमसीएच मैट्रन सुधा इ. हेम्ब्रमन, एनएमसीएच डीएनएस राहुल कुमार व एनएमसीएच नर्सिंग प्रभारी राजेश रौशन की उपस्थिति रही. आयोजन टीम में नर्सिंग फाउंडेशन एसोसिएट प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष निकी मिंज, सहायक प्रोफेसर सज्जन पटेल, नर्सिंग ट्यूटर दिनेश कुमावत व नर्सिंग ट्यूटर अक्षय दीप दीवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .