उर्दू विद्यालय लेरुआ को मिलेगा नया भवन

अब नहीं चलेगा शिफ्टिंग में स्कूल, टेंडर के बाद तय हुई जमीन

By ANURAG SHARAN | June 4, 2025 6:43 PM
feature

अब नहीं चलेगा शिफ्टिंग में स्कूल, टेंडर के बाद तय हुई जमीन

सासाराम ऑफिस.

उर्दू विद्यालय लेरुआ को लेकर वर्षों पुराना सपना अब साकार होने जा रहा है. विभागीय स्वीकृति और टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. यह स्कूल अब तक लेरुआ मध्य विद्यालय में शिफ्टिंग के आधार पर चार-चार घंटे के सत्र में संचालित होता रहा. कई दशक से छात्र व शिक्षक इस असुविधा का सामना कर रहे थे. लेकिन, आदर्श पंचायत धौडॉड के मुखिया जयशंकर शर्मा के अथक प्रयास से अब यह समस्या दूर हो गयी. करीब एक वर्ष पूर्व भवन निर्माण के लिए विभाग में आवेदन दिया गया था. अब योजना विभाग की ओर से टेंडर प्रक्रिया पूरी कर जमीन चिह्नित कर दी गयी है. जल्द ही भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी. मौके पर मुखिया जय शंकर शर्मा के साथ उप प्रमुख प्रतिनिधि राधा लाल, राजू अंसारी, अफगान शिक्षक, सत्येंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, ललित सिंह, बिहार विभाग के कनीय अभियंता समेत कई लोग मौजूद रहे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version