वर्ष 2020 में बैंक से लिया था 33 लाख रुपये का लोन, जो बढ़कर हो गया 54 लाख कई बार नोटिस देने के बावजूद संबंधित व्यक्ति ने बैंक से नहीं किया संपर्क फोटो-18-मकान खाली करते बैंक अधिकारी व पुलिस बल के जवान. फोटो-18-ए-मकान को किया गया सील. प्रतिनिधि, संझौली अंचल क्षेत्र के सुसाड़ी गांव में बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक मकान पर लोन बकाया रहने के एवज में कब्जा जमा लिया. लोनधारक का मकान खाली करने के लिए अंचल अधिकारी किशोर पासवान की उपस्थिति में स्थानीय थाने के साथ डेहरी पुलिस मुख्यालय से पहुंचे पुलिस इंस्पेक्टर एस चौबे काफी संख्या महिला व पुरुष पुलिस बल के साथ स्थल पर तैनात देखे गये. मकान खाली करने के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस काफी चौंकन्ना रही. बैंक ऑफ़ बड़ौदा नोखा के शाखा प्रबंधक धीरज कुमार ने बताया कि मेमर्स हनुमान गल्ला भंडार नोखा, जिसके प्रोपराइटर स्वर्गीय शिव आधार सेठ सुसाड़ी संझौली के बेटे ललन सेठ ने बैंक से 28 अप्रैल 2020 में 33 लाख रुपये लोन लिया था. यह वर्तमान में बढ़कर लगभग 54 लाख हो गया है. जब सेठ ने लोन लिया था, उस समय घर बनाया गया भूखंड खाली (परती) था, जिस पर वर्तमान में मकान बना लिया गया है. सेठ को लोन भुगतान करने के लिए लगभग सात बार नोटिस भेजा गया था. लेकिन, एक भी बार सेठ ने लोन की राशि जमा की, न ही बैंक से संपर्क किया. अंततोगत्वा कोर्ट में केस करना पड़ा. कोर्ट के आदेशानुसार, मकान खाली करने की सूचना 19 अप्रैल को ललन के परिवार को दी गयी व मकान पर नोटिस भी चिपकाया गया था. नोटिस पर स्पष्ट लिखा हुआ है कि 48 घंटे के अंदर लोन जमा करें या मकान खाली कर दें. नोटिस चिपकाने के बाद न लोन जमा किया गया, न ही मकान खाली किया गया. अंत में जिला अधिकारी उदिता सिंह व पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार ने कोर्ट के आदेशानुसार मकान खाली कराने व मकान पर कब्जा करने का आदेश दिया. इसके उपरांत मकान खाली कराकर दरवाजे को ताला लगाकर सील कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें