Sasaram News : राज्य में खेती, शिक्षा व उद्योग की अपार संभावनाएं : प्रशांत

गुरुवार को जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का बिक्रमगंज नगर में तेंदुनी चौक पर कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने भव्य स्वागत किया.

By PRABHANJAY KUMAR | July 10, 2025 9:30 PM
an image

बिक्रमगंज. गुरुवार को जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का बिक्रमगंज नगर में तेंदुनी चौक पर कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने भव्य स्वागत किया. वहां पर जनसुराज की ताराढी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी किरण सिंह, नगर भाजपा से जनसुराज में शामिल हुई. रूबी देवी, नगर अध्यक्ष कमलेश कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. लोगों द्वारा प्रशांत किशोर पर जेसीबी से फूलों की वर्षा की गयी, जो एक अलग ही माहौल बना गया. इसके बाद डुमरांव रोड स्थित तेंदुनी काली मंदिर परिसर में आयोजित सभा में प्रशांत किशोर ने करीब 30 मिनट तक लोगों से सीधा संवाद किया. उन्होंने कहा, बिहार में युवाओं के पास रोजगार नहीं, कारखाने नहीं, और शिक्षा का हाल बदहाल है. क्या आप चाहते हैं कि आपके बेटे-बेटियां बाहर जाकर चौकीदारी करें या यहीं पढ़-लिखकर अच्छी नौकरी पाएं ? इस सवाल पर सभा में मौजूद लोगों ने एक स्वर में नहीं कहा, जिस पर उन्होंने दोबारा पूछा, तो फिर ऐसा नेता क्यों चुनते हो जो न रोजगार देता है, न स्कूल ठीक करता है? प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार जैसे राज्य में जहां खेती, शिक्षा और उद्योग की अपार संभावनाएं हैं, वहां सरकारें सिर्फ जात-पात की राजनीति में जनता को उलझा कर अपना फायदा उठाती हैं. उन्होंने वादा किया कि यदि जनता साथ दे तो बिहार में फैक्ट्री भी लगेंगी, स्कूल भी सुधरेंगे और युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. नगर अध्यक्ष ने कहा कि बिक्रमगंज नगर की यह सभा भी जनसुराज अभियान की उस शृंखला का हिस्सा रही, जिसमें प्रशांत किशोर हर गांव, हर कस्बे तक जाकर राजनीति नहीं, समाधान की बात कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version