Sasaram News : घरों में घुसा बारिश का पानी, तो लोगों ने जाम की सड़क

गिरधरिया मोड़ के समीप दो किलोमीटर तक लगा जाम, फंसी रही एंबुलेंस

By PANCHDEV KUMAR | April 15, 2025 9:44 PM
an image

शिवसागर. प्रखंड क्षेत्र के गिरधरिया मोड़ के समीप मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने नाले की समस्या को लेकर एनएच-19 को जाम कर दिया. इससे यातायात आधे घंटे तक प्रभावित हुई. जाम में एंबुलेंस भी फंस गयी. लिहाजा ग्रामीणों और एनएचआइ गार्ड की मदद से किसी तरह एंबुलेंस को जाम से निकाला गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच-19 पर नाले का निर्माण संपूर्ण रूप से नहीं किया गया है. बीच-बीच में अभी भी काम अधूरा पड़ा हुआ है. इसी वजह से बारिश से एनएच 19 पर बना नाला पूरी तरह भर गया. इसके कारण घर के अंदर तक पानी जमा हो गया. घरों में पानी जमा होने का मुख्य कारण ये भी है कि घरों से नाला का ऊंचा होना है. बरसात के दिनों में इससे भी ज्यादा झेलने को मजबूर रहेंगे लोग. इसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने पूरी तरह यातायात पर रोक लगा दी. इसके वजह से दो किलोमीटर तक लंबी जाम लग गयी और यात्रियों को आधे घंटे तक जाम में फसे रहे. ग्रामीणों का कहना है कि अभी हल्का बारिश में इतना परेशानी हो रहा है. पूरा बरसात अभी बाकी है. नाले का निर्माण भी किसी तरह पूरी हो जाता, तो शायद इतनी परेशानी आने वाले समय में झेलना नहीं पड़ता. इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि गुस्साए ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझा कर हटाया गया और पुनः प्रभावित यात यात को सुचारु रूप से चालू कर दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version