Viral Video: BDO समेत कई पदाधिकारियों ने डांसर पर उड़ाए पैसे, वीडियो हुआ वायरल, अब DM ने जारी किया ये फरमान

Viral Video: महाशिवरात्रि के अवसर पर रोहतास प्रखंड कार्यालय परिसर में सरकारी कर्मियों द्वारा नर्तकी का नाच आयोजित किया गया था. जिसमें रोहतास प्रखंड विकास पदाधिकारी थानाध्यक्ष सहित अन्य कई पदाधिकारी कर्मी की शामिल होने की बात सामने आई है.

By Paritosh Shahi | February 27, 2025 9:21 PM
an image

Viral Video, डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, सासाराम रोहतास: रोहतास प्रखंड कार्यालय परिसर में नर्तकी की नृत्य करते हुए एक वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो सामने आने पर रोहतास जिलाधिकारी के निर्देश पर डेहरी एसडीएम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित किया गया. रोहतास प्रखंड कार्यालय परिसर में महाशिवरात्रि के अवसर पर सरकारी कर्मियों द्वारा नर्तकी का नाच आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में रोहतास प्रखंड विकास पदाधिकारी थानाध्यक्ष सहित अन्य कई पदाधिकारी कर्मी की शामिल हुए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सरकारी कर्मी नर्तकी के नाच का आनंद लेते हुए और उन पर पैसे उड़ाते हुए दिख रहे हैं. सरकारी कार्यालय में इस तरह के आयोजन की वीडियो सामने आने पर नैतिकता और औचित्य पर सवाल उठने लगे हैं. वीडियो सामने आने के बाद डीएम रोहतास के निर्देश पर डेहरी एसडीएम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित किया गया. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई कैमरे पर कोई भी आधिकारिक बोलने से परहेज करते हुए वायरल वीडियो के संबंध में गठित जांच टीम की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है. देखें Video:

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version