असमंजस में है वोटर, अगली मतदाता सूची में नाम रहेगा या नहीं
अधिकांश बीएलओ दे रहे मौखिक आश्वासन
प्रतिनिधि, प्रभात खबर टोली
वर्तमान में जिले में मतदाता पुनरीक्षण कार्य तेजी से हो रहा है. घर-घर बीएलओ पहुंच रहे हैं. फार्म जमा करने के लिए अधिकांश जगह भी निर्धारित किये हुए हैं. वोटर अपना फार्म जमा भी कर रहे हैं. पर, एक असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि अधिकांश बीएलओ वोटरों को जमा फार्म की रिसिविंग नहीं दे रहे हैं. अधिकांश इसलिए की कुछ वोटरों को कई जगह रिसीविंग मिला भी है. कुछ को मोबाइल पर रिसीविंग आया है. लेकिन, बड़ी संख्या में ऐसे वोटर भी हैं, जिनको कोई पावती अब तक नहीं मिला है. वैसे वोटर चिंतित हैं कि उनका नाम अगली मतदाता सूची में रहेगा या कटेगा. अगर कट गया, तो फिर वे दावा-आपत्ति कैसे करेंगे? इस संबंध में सदर एसडीएम आशुतोष रंजन ने कहा कि सभी वोटरों को फार्म की पावती बीएलओ को देने का प्रावधान है. उन्हें देना भी चाहिए. अगर ऐसी शिकायत आती है, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
मेरे से रिसीविंग ले लिया, पर बीएलओ ने अपना नहीं दिया
प्रतिनिधि, डालमियानगर.
पूर्णवासी बिगहा, न्यू सिधौली निवासी अशोक त्रिपाठी, अंजलि त्रिपाठी, बलिराम तिवारी, घनश्याम तिवारी, मनोज सिंह, बबलू सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि वोटरों ने बताया कि बीएलओ ने जब हमें मतदाता पुनरीक्षण का फार्म दिया था, तो हमसे रिसीव कराया था. लेकिन, जब हम फार्मभर कर बीएलओ को दिये, तो उन्होंने कोई रिसीविंग नहीं दिया. ऐसे में अगर बीएलओ की गलती से हमारा फार्म जमा नहीं हुआ, तो फिर क्या कर सकते हैं. पावती तो हमें मिलना ही चाहिए. इधर , बूथ नंबर 211 रजवरवा बिगहा की बीएलओ सुनीता कुमारी ने कहा कि मेरे बूथ पर कुल 775 वोटर हैं. पुनरीक्षण का 70 प्रतिशत कार्य हो चुका है. मतदाताओं को कोई रिसीविंग नहीं दिया गया है. वहीं बूथ नंबर 212 न्यू सिधौली की बीएलओ विमला कुमारी ने बताया कि मेरे बूथ पर कुल 775 वोटर हैं. 80 प्रतिशत कार्य हो चुका है.रिसीविंग देने के लिए हमें विभाग से न कोई सूचना है और न ही कोई ट्रेनिंग दी गयी है. इसलिए मतदाताओं को रिसीविंग नहीं दिया जा रहा है. बूथ नंबर 213 पूर्णवासी बिगहा की बीएलओ सुनीता कुमारी ने भी स्पष्ट रूप से कहा कि मतदाताओं को कोई रिसीविंग नहीं दिया जा रहा है.क्या कहते हैं लोग
गणना का फॉर्म चार दिन पहले भरकर जमा किये हैं. उसके बदले में कोई पावती रसीद नहीं मिला है. न ही अब तक मोबाइल पर कोई मैसेज आया है. बीएलओ विवेक कुमार ने कोई रिसीविंग नहीं दीया है.
सुनील यादव,वोटर, डेहरी विधानसभा क्षेत्र भाग संख्या-182
– रजनीकांत तिवारी, वोटर, पड़रिया पंचायत के कुझी गांव
बीएलओ वीरेंंद्र सिंह ने गणना प्रपत्र देते समय अपने रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराया था. लेकिन, प्रपत्र वापस लेते समय उन्होंने कहा कि गणना प्रपत्र अपलोड करने के बाद पावती रसीद दी जायेगी. अब तक पावती रसीद नहीं मिला है.अरविंद ओझा, वोटर, कोचस नगर पंचायत के वार्ड एक
मनीष कुमार गुप्ता,वोटर, शिवसागर प्रखंड क्षेत्र के वार्ड 11.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू
अधिकांश बीएलओ दे रहे मौखिक आश्वासन
प्रतिनिधि, प्रभात खबर टोली
वर्तमान में जिले में मतदाता पुनरीक्षण कार्य तेजी से हो रहा है. घर-घर बीएलओ पहुंच रहे हैं. फार्म जमा करने के लिए अधिकांश जगह भी निर्धारित किये हुए हैं. वोटर अपना फार्म जमा भी कर रहे हैं. पर, एक असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि अधिकांश बीएलओ वोटरों को जमा फार्म की रिसिविंग नहीं दे रहे हैं. अधिकांश इसलिए की कुछ वोटरों को कई जगह रिसीविंग मिला भी है. कुछ को मोबाइल पर रिसीविंग आया है. लेकिन, बड़ी संख्या में ऐसे वोटर भी हैं, जिनको कोई पावती अब तक नहीं मिला है. वैसे वोटर चिंतित हैं कि उनका नाम अगली मतदाता सूची में रहेगा या कटेगा. अगर कट गया, तो फिर वे दावा-आपत्ति कैसे करेंगे? इस संबंध में सदर एसडीएम आशुतोष रंजन ने कहा कि सभी वोटरों को फार्म की पावती बीएलओ को देने का प्रावधान है. उन्हें देना भी चाहिए. अगर ऐसी शिकायत आती है, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
मेरे से रिसीविंग ले लिया, पर बीएलओ ने अपना नहीं दिया
प्रतिनिधि, डालमियानगर.
पूर्णवासी बिगहा, न्यू सिधौली निवासी अशोक त्रिपाठी, अंजलि त्रिपाठी, बलिराम तिवारी, घनश्याम तिवारी, मनोज सिंह, बबलू सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि वोटरों ने बताया कि बीएलओ ने जब हमें मतदाता पुनरीक्षण का फार्म दिया था, तो हमसे रिसीव कराया था. लेकिन, जब हम फार्मभर कर बीएलओ को दिये, तो उन्होंने कोई रिसीविंग नहीं दिया. ऐसे में अगर बीएलओ की गलती से हमारा फार्म जमा नहीं हुआ, तो फिर क्या कर सकते हैं. पावती तो हमें मिलना ही चाहिए. इधर , बूथ नंबर 211 रजवरवा बिगहा की बीएलओ सुनीता कुमारी ने कहा कि मेरे बूथ पर कुल 775 वोटर हैं. पुनरीक्षण का 70 प्रतिशत कार्य हो चुका है. मतदाताओं को कोई रिसीविंग नहीं दिया गया है. वहीं बूथ नंबर 212 न्यू सिधौली की बीएलओ विमला कुमारी ने बताया कि मेरे बूथ पर कुल 775 वोटर हैं. 80 प्रतिशत कार्य हो चुका है.रिसीविंग देने के लिए हमें विभाग से न कोई सूचना है और न ही कोई ट्रेनिंग दी गयी है. इसलिए मतदाताओं को रिसीविंग नहीं दिया जा रहा है. बूथ नंबर 213 पूर्णवासी बिगहा की बीएलओ सुनीता कुमारी ने भी स्पष्ट रूप से कहा कि मतदाताओं को कोई रिसीविंग नहीं दिया जा रहा है.क्या कहते हैं लोग
गणना का फॉर्म चार दिन पहले भरकर जमा किये हैं. उसके बदले में कोई पावती रसीद नहीं मिला है. न ही अब तक मोबाइल पर कोई मैसेज आया है. बीएलओ विवेक कुमार ने कोई रिसीविंग नहीं दीया है.
सुनील यादव,वोटर, डेहरी विधानसभा क्षेत्र भाग संख्या-182
– रजनीकांत तिवारी, वोटर, पड़रिया पंचायत के कुझी गांव
बीएलओ वीरेंंद्र सिंह ने गणना प्रपत्र देते समय अपने रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराया था. लेकिन, प्रपत्र वापस लेते समय उन्होंने कहा कि गणना प्रपत्र अपलोड करने के बाद पावती रसीद दी जायेगी. अब तक पावती रसीद नहीं मिला है.अरविंद ओझा, वोटर, कोचस नगर पंचायत के वार्ड एक
मनीष कुमार गुप्ता,वोटर, शिवसागर प्रखंड क्षेत्र के वार्ड 11.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू