देर रात तक हो जायेगी परिणाम की घोषणासबसे अधिक उपाध्यक्ष पद के लिए हैं सात उम्मीदवार
प्रतिनिधि, डेहरीविधिक संघ डेहरी चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. बुधवार की सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जायेगा. चुनाव के लिए प्रकाशित मतदाता सूची में कुल 361 अधिवक्ता मतदाता हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान के लिए कमरा नंबर दो में दो बूथ बनाये गये हैं. पहले बूथ पर वोटर लिस्ट में दर्ज क्रमांक संख्या एक से 200 तक के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं, उसी कमरे में बनाये गये बूथ संख्या दो पर क्रमांक संख्या 201 से 361 तक के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यह जानकारी विधिक संघ चुनाव को संपन्न कराने के लिए नियुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वरीय अधिवक्ता प्रभात कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि विधिक संघ का चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष व पारदर्शितापूर्ण हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की गयी हैं. उन्होंने कहा कि संघ के कुल आठ पदों के लिए चुनाव होना था. इनमें दो पदों पर पूर्व निर्धारित संख्या में अधिवक्ताओं द्वारा नामांकन किये जाने के कारण निर्विरोध चुनाव परिणाम की घोषणा की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि सहायक सचिव पद पर तीन अधिवक्ता वसंत कुमार सिन्हा, मनोज कुमार शर्मा व रामाशीष सिंह और कार्यकारिणी पद पर सात अधिवक्ता अजय कुमार, विजय कुमार, कपिल मुनि सिंह, महमूद आलम, रवि शेखर, संजय कुमार चौधरी व सुरेंद्र कुमार तिवारी निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं.
विभिन्न पदों के लिए ये हैं प्रत्याशी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू