रामजी सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में पांचवें दिन खेले गये चार मैच फोटो-25- टीम के खिलाड़ी. प्रतिनिधि, सासाराम नगर रामजी सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन एबी वॉरियर्स, टाइटंस, पल्टन और टाइगर्स ने जीत दर्ज की. एबी वॉरियर्स ने एकतरफा मुकाबले में एबी लायंस को नौ विकेटों से हराया. टॉस जीतकर एबी लायन ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया. पहले खेलते हुए एबी लायंस ने बैटर प्रेम की 23 रनों की बदौलत 14.1 ओवरों में 98 रन बनाये. एबी वॉरियर्स के गेंदबाज आयुष और अफरोज ने 3-3 विकेट लिये. जवाब मे एबी वॉरियर्स ने आयुष के 36 और ऋषभ के 21 रनों की बदौलत 9.2 ओवर एक विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाकर मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयुष कुमार को दिया गया. वहीं एक अन्य मैच में कांटे की टक्कर में एबी टाइटंस ने एबी राइडर्स को नौ रनों से हराया. पहले बैटिंग करने उतरी एबी टाइटन ने शिवांश के 66 रनों की बदौलत नौ विकेट पर 156 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. राइडर्स के गेंदबाज आदर्श और राकेश ने 2-2 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एबी राइडर्स की टीम आठ विकेट पर 147 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिवांश को दिया गया. वहीं एबी टाइगर्स ने कड़े मुकाबले में एबी सुपर जायंट्स को 21 रनों से हराया. टॉस जीतकर एबी सुपर जायंट्स ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया. पहले बैटिंग करने उतरी एबी टाइगर्स की ओर से बल्लेबाज राज रौशन ने 49, चंदन ने 22 और इरशाद ने 20 रन बनाये, जिससे टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाये. जवाब में एबी सुपर जायंट्स के बल्लेबाज हैप्पी (50 रन) की अर्धशतीकय पारी के बाद भी 29 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राज रौशन को दिया गया. प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में एबी पल्टंस ने एबी सिक्सर्स को 34 रनों से हराया. पहले बैटिंग करने उतरी एबी पल्टन्स की ओर से बल्लेबाज अनुपम ने 33 गेंदों में नौ चौके की मदद से सर्वाधिक 44 रन बनाये. टीम 16.2 ओवरों में 128 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. एबी सिक्सर्स की ओर से गेंदबाज विशाल, हेमराज और कार्तिक ने 2-2 विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एबी सिक्सर्स की पूरी टीम 16.2 ओवर में 94 रन बनाकर धराशाई हो गयी. एबी पल्टन्स की ओर से गेंदबाज अनिकेत, प्रेम और शुभम ने 2-2 विकेट झटके. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शुभम को दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें