सासाराम सदर. जिले के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदनपुरा-सदोखर सड़क पर एक युवक को केस में फंसाने के लिए पेड़ में बांधकर उसके पैंट की जेब में हथियार और गोली रखने का मामला प्रकाश में हैं. इस मामले में पीड़ित रामपुर गांव निवासी शशिकांत तिवारी ने चेनारी थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. इसमें दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. थाने में दर्ज एफआइआर में पीड़ित शशिकांत ने कहा है कि वह अपने गांव से बाइक पर सवार होकर अपने भतीजा शिवम तिवारी के साथ लोधी जा रहा था. इसी बीच चंदनपुरा से सदोखर जाने वाले मोड़ पर जैसे ही पहुंचा कि पलौंधा गांव निवासी अंजनी तिवारी और चंदनपुरा गांव निवासी अखिलेश शुक्ला उसकी बाइक को रोक मारपीट करने लगे और बाइक से नीचे उतार दिया. उसके बाद धक्का-मुक्की करते हुए मेरे जेब में पॉलीथिन में बंधा कट्टा व गोली रख पेड़ में बांध दिया और मुझे फंसाने के लिए चेनारी पुलिस को फोन किया. यहां थाना को पहुंचने से कुछ देर पूर्व मेरे हाथ को खोल दिया. यहां थाने में हमने अपनी आपबीती सुनायी और गोली और कट्टा को थाने में सुपुर्द कर दिया. जमीन विवाद को ले मेरे साथ इस घटना को अंजाम दिया जा रहा था. इस संबंध में चेनारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मामले में एक कट्टा के साथ आठ एमएम केएफ लिखा हुआ आठ व इंडियन ऑर्डिनेंस व शक्तिमान लिखा हुआ 13 कारतूस बरामद किया गया है. एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें