फोटो-3- हरियाली तीज मनातीं महिलाएं. प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण शहर की बैंक कॉलोनी स्थित एक निजी भवन में रविवार की देर शाम क्षत्रिय वीरांगना समूह की महिला सदस्यों ने हरियाली तीज मनायी. इस अवसर पर नृत्य-गीत गाकर महिलाओं ने हरे रंग की साड़ी-चूड़ी में सज-धजकर सावन समारोह और हरियाली तीज की महत्ता पर बखान किया. समारोह के पूर्व वीरांगना समूह की अध्यक्ष कुमकुम सिंह एवं उनकी सहयोगी सत्या सिंह ने सभी महिला सदस्यों को हरे रंग की चूड़ियां प्रदान करते हुए अमर सुहाग की कामना की. उन्होंने सभी महिलाओं से कहा कि मान्यता है कि सावन के महीने में माता पार्वती ने कठोर तप करके भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त किया था. उसी की याद में महिलाएं हरियाली तीज का व्रत करती हैं और अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं. ऐसे में मायके से भेजा गया सिंधोरा माता-पिता की ओर से बेटी के सौभाग्य की कामना का प्रतीक माना जाता है. कार्यक्रम के अंतिम चरण में सभी महिलाओं ने सावन और हरियाली तीज की पारंपरिक गीतों को गाया और नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी. मौके पर रिंकी सिंह, सत्या सिंह, सुनीता सिंह, चंदन देवी, आरती सिंह, अनीता सिंह, अंजू सिंह, मनीषा सिंह, सुधा सिंह, यशोदा सिंह और शीला सिंह आदि मौजूद थीं.
संबंधित खबर
और खबरें