ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देशभक्ति का माहौल फोटो -30- तिरंगा यात्रा में शामिल लोग. प्रतिनिधि, बिक्रमगंज. शुक्रवार को नगर के तेंदुनी काली मंदिर से पंचमुखी हनुमान मंदिर तक ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना की शौर्यगाथा को समर्पित भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई.यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ों महिला-पुरुषों ने भाग लिया. हाथों में तिरंगा लिए लोगों ने पूरे नगर में देशभक्ति के नारों के साथ भ्रमण किया. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को समर्पित इस तिरंगा यात्रा में राष्ट्रभक्ति की भावना देखते ही बन रही थी. यात्रा मार्ग में लोगों ने पुष्पवर्षा कर प्रतिभागियों का स्वागत किया. यात्रा काली मंदिर से शुरू होकर प्रमुख मार्गों से होती हुई पंचमुखी हनुमान मंदिर तक पहुंची, जहां राष्ट्रगान और जयघोष के साथ वापस काली मंदिर पहुंच कर यात्रा का समापन हुआ.नगर भाजपा अध्यक्ष नागेश्वर कुशवाहा के नेतृत्व में निकली इस तिरंगा यात्रा में सीनेट सदस्य डॉ. मनीष रंजन, किरण प्रभाकर, शशि चौहान, रूबी देवी, प्रो. अमरेंद्र मिश्रा, रविकांत मिश्रा, सुदर्शन प्रसाद, रामजी वैश्य, पप्पू सेठ, कमलेश प्रसाद गुप्ता, रवि पांडेय, नवीन चंद साह, अरविंद पांडेय, रवि भास्कर, बड़क पांडेय समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. यात्रा में शामिल लोगों के चेहरे पर प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर काफी उत्साह देखा गया.
संबंधित खबर
और खबरें