मैकू राम की गिरफ्तारी के लिए युवाओं ने निकाला मशाल जुलूस

SASARAM NEWS.स्थानीय बाजार में तिलौथू के समाजसेवियों ने पूर्व प्रधानाध्यापक मैकू राम के विरुद्ध मशाल जुलूस निकालकर गिरफ्तारी की मांग की. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व हाई स्कूल तिलौथू में प्रधानाध्यापक के पदभार ग्रहण को लेकर मामला थाना तक जा पहुंचा था.

By Vikash Kumar | July 27, 2025 8:59 PM
an image

सासाराम.

स्थानीय बाजार में तिलौथू के समाजसेवियों ने पूर्व प्रधानाध्यापक मैकू राम के विरुद्ध मशाल जुलूस निकालकर गिरफ्तारी की मांग की. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व हाई स्कूल तिलौथू में प्रधानाध्यापक के पदभार ग्रहण को लेकर मामला थाना तक जा पहुंचा था. जिसमें प्रधानाध्यापक के रूप में वरीय शिक्षक उमेश पाल को पदभार दिया गया था. इसके बाद पूर्व प्रधानाध्यापक व वर्तमान प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट का मामला थाने तक पहुंचा था जिसमें प्रधानाध्यापक उमेश पाल ने मैंकू राम व उनके भाइयों के विरुद्ध मारपीट करने, सरकारी दस्तावेज फाड़ने व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले को लेकर मैंकू राम की पुलिस ने अभी तक गिरफ्तारी नहीं की है. इसी आक्रोश में तिलौथू के समाजसेवियों ने जगदेव चौक से लेकर तिलौथू पीएचसी तक मशाल जुलूस निकाला. जिसका नेतृत्व इंद्रपुरी पंचायत के मुखिया उमेश यादव व समाजसेवी योगेंद्र कुशवाहा कर रहे थे. इस बारे में उमेश यादव व योगेंद्र कुशवाहा ने बताया कि भ्रष्ट प्रधानाध्यापक के विरुद्ध मोर्चा खोला गया है. जिसने प्रधानाध्यापक उमेश पाल की बंद कमरे में पिटाई की. उन्होंने प्रधानाध्यापक का पदभार ग्रहण किया और इस मामले में मैकू राम के विरुद्ध व उनके भाइयों के विरुद्ध तिलौथू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. पर, एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी है. इस जुलूस में प्रभु यादव, धीरेंद्र यदुवंशी, अविनाश कुमार, राजद के प्रखंड अध्यक्ष राकेश यादव, गुड्डू यादव, सुभाष कुमार आदि युवा शामिल थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version