Bihar Crime News: आधी रात को घर में घुसकर महिला की गोली मारकर हत्या, मां की लाश के पास रोता रहा 25 दिन का नवजात बच्चा

Bihar Crime News: बिहार के शेखपुरा जिले में रविवार को महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना जिले के गूंहेसा गांव की है. घटना में शामिल अपराधियों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है. इधर, पुलिस पूरे घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.

By Preeti Dayal | July 28, 2025 1:07 PM
an image

Bihar Crime News: शेखपुरा जिले के सिरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गूंहेसा गांव में रविवार की रात बदमाशों ने एक घर में घुसकर महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. मृत महिला की पहचान 25 वर्षीय सारो देवी के रूप में की गई है. वह कांग्रेस मांझी की पत्नी और विशुनी मांझी की बहु बताई गई है. बदमाशों ने घटना को तब अंजाम दिया जब महिला अपने 25 दिनों के नवजात बच्चे के साथ कमरे में थी. बदमाशों ने महिला के सीने में गोली मारी और फरार हो गए. इस दौरान 25 दिनों का नवजात बच्चा अपनी मां की लाश के पास बैठा रहा.

बेंगलुरू में काम करता है पति

महिला का पति डेढ़ साल से बेंगलुरु में धागा फैक्ट्री में काम करता है. रात में गोली चलने की आवाज सुनकर घर में सो रहे सभी लोग जाग गए. सारो देवी को मृत देखकर परिजनों के होश उड़ गए. इस दौरान आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसके बाद सिरारी थानाध्यक्ष आयुष कुमार के अलावा एसपी बलिराम कुमार चौधरी, एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.

फोन पर बात कर रही थी महिला, तभी मारी गोली

इस दौरान यह जानकारी मिली कि जब महिला की हत्या की गई उस वक्त महिला फोन पर किसी से बात कर रही थी. उसी वक्त अपराधियों ने कमरे में घुसकर उसे गोली मार दी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मृतका का फोन जब्त कर लिया है. मृतक महिला 2 बच्चों की मां है. उसका तीन साल का बड़ा लड़का लखीसराय जिले के अमरपुर गांव स्थित अपने नाना-नानी के घर रहता है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

थाना अध्यक्ष आयुष कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. अभी तक घटना में शामिल अपराधियों का कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस मामले को प्रेम-प्रसंग से भी जोड़कर छानबीन कर रही है. महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Also Read: बिहार में होगी नौकरी की बहार, इस जिले में लग रही टेक्सटाइल इंडस्ट्री, 2 किलोमीटर में होगी फैली

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version