कांवरिए ने बताई पूरी घटना
बता दें कि, घटना शेखपुरा-शाहपुर सड़क पर हुई. पूरी घटना को लेकर घायल कांवरिए ने बताया कि, बस और पिकअप दोनों ही देवघर, वासुकीनाथ से लौटते हुए राजगीर आ रही थी. इसी दौरान शेखपुरा जिले के कुसुंबा थाना क्षेत्र के बगहिया के पास कांवरिए से भरी पिकअप, बस को ओवरटेक करते हुए निकली और कीचड़ में चक्का फंसने से पलट गई. इसी दौरान पिकअप को बचाने के प्रयास में कांवरियों से भरी बस ताड़ के पेड़ से टकरा गई.
आनन-फानन में पहुंची पुलिस
वहीं, इस घटना में 50 से ज्यादा कांवरिए घायल हो गए हैं. घटना को लेकर यातायात थाना अध्यक्ष सदाशिव कुमार शाह ने कहा कि, घटना की सूचना मिलते ही सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया है. सभी को आंशिक चोटें आई है. चार-पांच लोग ज्यादा घायल है.
बोल बम के नारे लगाते दिख रहे कांवरिया
बता दें कि, श्रावणी मेले को लेकर हर रोज बड़ी संख्या में कांवरिया सुल्तानगंज पहुंच रहे हैं. यहां से जल भरकर श्रद्धालु बाबा की नगरी देवघर पहुंच रहे हैं. कांवरिया पथ पर भी श्रद्धालुओं का जोश देखते बन रहा है. भीषण गर्मी में भी कांवरिया बोल बम के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं.
Also Read: राजद विधायक के बयान पर सदन में भारी बवाल, डिप्टी सीएम ने लगाया आरोप, 2 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित